Rishikesh News दिल्ली के युवक—युवती गंगा में डूबे, लडकी को बचाने के लिए​ लड़का कूदा, लापता

Rishikesh News दिल्ली के युवक—युवती गंगा में डूबे, लडकी को बचाने के लिए​ लड़का कूदा, लापता

Rishikesh News दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए एक युवक और उसकी महिला मित्र गंगा नदी में डूब गए। काफी तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस के गोताखोर दोनों की तलाश कर रहे हैं। वहीं एसडीआरएफ टीम को भी दोनों की तलाश के लिए लगाया गया है। देर शाम तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया था।

तपोवन के नीम बीच घाट पर हुइ घटना
मुनिकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि दिल्ली के लवप्रीत सिंह निवासी पश्चिमी दिल्ली और नेहा राठौर निवासी करोल बाग दोनों ऋषिकेश घूमने आए थे। दोनों नीम बीच पर नहा रहे थे। इस बीच नेहा राठौर गंगा की लहरों की चपेट में आ गई। इसके बाद नेहा डूबने लगी। नेहा को डूबते देख लवप्रीत ने भी छलांग लगा दी। देखते ही देखते दोनों डूब गए। सूचना पर पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से गंगा में तलाशी अभियान चलाया लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Rishikesh News

लगातार हो रहे हैं हादसे
वहीं ऋषिकेश, तपोवन और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में डूबने की घटनाएं लगातार हो रही है। दो दिन पहले हरियाणा का एक युवक भी राम घाट पर डूब गया था। हालांकि पुलिस ने सभी जगह गंगा घाटों पर सतर्कता बरतने के बोर्ड लगाए हैं लेकिन डूबने की घटनाएं लगातार हेा रही है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *