उत्तराखण्ड: करोड़ों के गबन में फरार सरकारी अफसर दबोचा, सात मुकदमों में थी पुलिस को तलाश

विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने फरार चल रहे रिटार्यड सहायक समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोमप्रकाश पुत्र फग्ग्न सिंह निवासी सहारनपुर हाल निवासी प्रीत विहार गणेशपुर रुडकी जो फर्जी तरीकें से कॉलेजों को छात्रवृत्ति दिलाने में मददगार था को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी तत्तकालीन समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर हरिद्वार जिला समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर तैनात ​था।
एसआईटी प्रमुख मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सोमपाल के खिलाफ सिडकुल, गंगनहर और कलियर में कुल सात मुकदमें थे, जिसमें उसने सात अलग—अलग कॉलेजों को छात्रवृत्ति दिलाने में मदद की थी। जबकि जांच में छात्रों के प्रवेश और अन्य जानकारी फर्जी पाई गई थी। इस मामले में तत्तकालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर व अन्य अफसर गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि सोमपाल को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आया और पुलिस ने नोएडा उत्तरप्रदेश से आरोपी को ​गिरफ्तार किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *