Property in Haridwar हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जियापोता की तो अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया है। दोनों अवैध तरीके से विकसित की जा रही थी। वहीं अवैध कॉलोनियों में कई नामचीन प्रोपर्टी कारेाबारियों का पैसा लगा था, कई लोगों ने यहां निवेश भी किया था। जिनके करोड़ों रुपए अब यहां फंस गए हैं।
कहां—कहां हुआ एक्शन
बुधवार को ग्राम जियापोता कटारपुर मार्ग हरिद्वार में भगवती विहार के पीछे स्थित लगभग 10 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर श्री प्रतीक अग्रवाल द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस कॉलोनी को लेकर नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि कोई ले आउट पास नहीं कराया गया था। इसके बाद यहां बुल्डोजर चला दिया गया।
Property in Haridwar

वहीं दूसरी ओर जियापोता कटारपुर मार्ग पर सौरभ चौहान द्वारा लगभग करीब दस बीघा में अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इनको भी नोटिस जारी किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर निर्माण सील कर दिया गया। प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अपील है कि अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करें और सिर्फ एचआरडीए से जिन कॉलोनियों ने लेआउट पास कराया है उन्हीं कॉलोनियों में प्लॉट खरीदें।
- Uttarakhand Land Pooling Policy हरिद्वार में तीन नए शहर बनाने का रास्ता साफ, सरकार के फैसले से प्रोपर्टी बाजार में तेजी

- सुशासन की ओर एक और कदम: HRDA कैंप में अब तक 73 नक्शे पास, लोगों में दिखा भारी उत्साह

- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर फिर चला बुल्डोजर, कोई संपर्क, साधन नहीं आ रहा काम, डीलरों में हड़कंप

- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन जारी, प्रोपर्टी कारोबारियों में मचा हड़कंप

- HRDA VC IAS Sonika : एक्शन मोड में आया एचआरडीए, छह अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, हाहाकार


