प्रणव सिंह भेजे गए जेल, भाजपा ने किया किनारा, कांग्रेस हमलावर, समर्थकों का हंगामा

Haridwar Viral Video क्यों खारिज हुई चैंपियन की बेल और क्या कारण है जो उमेश कुमार नहीं गए जेल, पढें सारे कारण

खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ गोलीबारी करने के आरोप में हरिद्वार पुलिस ने भाजपा नेता और पूर्व विधायक प्रणव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक उन पर हत्या के प्रयास और घर में घुसकर हमला करने जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रणव सिंह के समर्थकों ने रोशनाबाद पहुंचकर हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन किया।

उधर भाजपा ने भी प्रणव सिंह की हरकतों के बाद उनसे किनारा कर लिया है । प्रणव सिंह को यह उम्मीद थी कि सरकार इस मामले में उनकी मदद करेगी लेकिन सरकार ने इस पूरे मामले में साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया हुआ है। उमेश कुमार के खिलाफ प्रणव सिंह की पत्नी रानी देवयानी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *