Press Club Haridwar रामचंद्र की प्रचंड विजय, रावत को महामंत्री की कमान, धर्मेंद्र चौधरी को सबसे ज्यादा वोट, कौन-कौन जीता

रत्नमणी डोभाल। Press Club Haridwar

प्रेस क्लब चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र कनौजिया ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा को अध्यक्ष पद पर 52 वोटों से हराया रामचंद्र कनौजिया को कुल 87 वोट मिले। जबकि रामेश्वर शर्मा 35 वोट ही ले पाए। उधर महामंत्री पद पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह रावत निर्विरोध पहले ही घोषित हो चुके थे। वही कार्यकारिणी के 18 पदों पर भी चुनाव हुआ जिसमें सबसे अधिक वोट वरिष्ठ पत्रकार और एन यूजे के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी को मिले। Press Club Haridwar

धर्मेंद्र चौधरी को कुल 94 मत प्राप्त हुए वही कार्यकारिणी के 18 पदों के सापेक्ष 19 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमे से 18 पदाधिकारी चुनाव जीतने में कामयाब रहे। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने विजय उम्मीदवारों के नामों का एलान किया। चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा के अलावा सहायक चुनाव अधिकारी डॉ मनोज सोही, डॉक्टर बेलवाल और वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार कुशल पाल सिंह चौहान ने चुनाव संपन्न कराई। जबकि निगरानी समिति में वरिष्ठ अधिवक्ता और पत्रकार राजेंद्र गोस्वामी , श्री विद्याकुल ने भूमिका निभाई। वही वरिष्ठ पत्रकार पीएस चौहान, आदेश त्यागी, संजय आर्य, दीपक नौटियाल, बृजेंद्र हर्ष, राहुल वर्मा ने विजय प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी।

किसको कितने वोट मिले

  1. बालकृष्ण शास्त्री 82
  2. डा० रजनीकांत शुक्ल 87
  3. धर्मेन्द्र चौधरी 94
  4. अविक्षित रमन 87
  5. देवेन्द्र शर्मा 78
  6. के. के. पालीवाल 81
  7. जगदीश शर्मा देशप्रेमी 73
  8. गुरुप्रीत सिंह कालरा 75
  9. डा० प्रदीप कुमार जोशी 88

10 एम.एस. नवाज 77

  1. राजकुमार 76
  2. शिवकुमार शर्मा 75
  3. अनिल चौधरी 83
  4. एहसान अंसारी 66
  5. डा० हिमांशु द्विवेदी 80
  6. जयपाल सिंह 75
  7. प्रवीण झा 88

18 सुभाष कपिल 65

  1. गुलशन नैय्यर 58
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *