प्रणव सिंह चैंपियन को बवासीर (हेमरोइड्स) रोग, डॉक्टर पर उमेश कुमार से ​साजिश करने का आरोप, आयोग में शिकायत

प्रणव सिंह चैंपियन को बवासीर (हेमरोइड्स) रोग, डॉक्टर पर उमेश कुमार से ​साजिश करने का आरोप, आयोग में शिकायत

प्रणव सिंह चैंपियन: खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से उनकी पत्नी रानी देवयानी ने जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डा. विकासदीप पर मौजूदा विधायक उमेश कुमार से साजिश कर प्रणव को गंभीर रोग होने के बावजूद जिला अस्पताल से डिस्चार्ज करने की राय देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदौरिया के जरिए मानवाधिकार आयोग में शिकायत की गई है। शिकायत में लिखा गया है कि प्रणव सिंह चैंपियन को हैमराइड्स जिसे आम भाषा में बवासीर कहा जाता है की गंभीर बीमारी हुई है।

प्रणव सिंह चैंपियन को बवासीर (हेमरोइड्स) रोग, डॉक्टर पर उमेश कुमार से ​साजिश करने का आरोप, आयोग में शिकायत
प्रणव सिंह चैंपियन को बवासीर (हेमरोइड्स) रोग, डॉक्टर पर उमेश कुमार से ​साजिश करने का आरोप, आयोग में शिकायत

शिकायत में क्या लिखा है
वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बताया कि कारागार में रहने के दौरान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कई भयानक बीमारियों से बीमार हो गए जिसे गंभीर हालत को देखते हुए न्यायालय के आदेश पर 15 फरवरी से हरिद्वार हॉस्पिटल में है जहां पर उनके पति उपचार रत हैं और पैथोलॉजी टेस्ट कराए गए हैं।
जिसमें सर्जन के द्वारा हैमराइड्स की गंभीर बीमारी बताई गई है जिसका इलाज ऑपरेशन द्वारा ही संभव है परंतु हरिद्वार के कार्यवाहक सीएमएस डॉक्टर विकासदीप के द्वारा साजिश करते हुए और उमेश कुमार विधायक खानपुर से साज करते हुए एक झूठा तथ्य प्रेस के सम्मुख रखा की कुंवर प्रणवसिंह चैंपियन बिल्कुल ठीक है और उनको डिस्चार्ज कर दिया जाए। जबकि सर्जन के द्वारा अपनी राय हेमोरॉयड्स की गंभीर बीमारी बताई गई है जो शल्य चिकित्सा द्वारा ही संभव है।

प्रणव सिंह चैंपियन

डॉक्टर पर गंभीर आरोप
डॉक्टर विकास दीप के द्वारा किसके कहने पर बिना इलाज किया उन्हें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजे जाने की राय देने के संबंध में षड्यंत्र किया है जिसकी जांच की जानि आवश्यक है क्योंकि डॉक्टर विकास दीप कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को ठीक बता रहे हैं सर्जन गंभीर बीमारी की रिपोर्ट दे रहे हैं इस संबंध में रानी देवयानी ने अपने अधिवक्ता अरुण भदोरिया एडवोकेट के माध्यम से राज्य में राज्य मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर करके अपने पति की मेडिकल फाइल तलब करके वास्तविकता का संज्ञान लिया जाए की बाबत याचिका दायर की है और यह भी मांग की है कि डॉक्टर विकासदीप जिन्हें प्रेस के सम्मुख बिना किसी आधार के एक बीमार व्यक्ति को सही होने की जानकारी किसके कहने पर और किस षड्यंत्रकारी के तहत कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ धोखा करके उनके मानवाधिकार का हनन करके डॉक्टर विकासदीप द्वारा गंभीर अपराध किया है।

प्रणव सिंह चैंपियन

नर्स के आरोपों पर क्या कहा
जिसके लिए रानी देवयानी ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, उत्तराखंड महानिदेशक स्वास्थ्य निदेशालय ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद हरिद्वार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक हरिद्वार और डॉक्टर विकासदीप कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पक्षकार बनाते हुए कार्रवाई की मांगकी है क्योंकि आए दिन अस्पताल की नर्स डॉक्टर साहब प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा धमकाना डांट लगाना आदि के झूठे आरोप लगाकर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रहे हैं जबकि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन आईसीयू के बाहर उनके पुलिस गार्ड लगी हुई है उनको भी आज तक किसी नर्स या डॉक्टर के द्वारा शिकायत नहीं की गई है जिसकी जानकारी वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा भी किसी भी ऐसी घटना का होने से स्पष्ट मना किया है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *