अतीक साबरी:-
हरिद्वार। जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) द्वारा छेड़े गए अभियान के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की सिडकुल और लक्सर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में नशा तस्करी, अवैध हथियार और सट्टेबाजी के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार करते हुए तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
1. सिडकुल पुलिस की बड़ी स्ट्राइक: स्मैक तस्कर गिरफ्तार
नशे के सौदागरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर नेहरू कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर करण पुत्र सतपाल (निवासी बिजनौर, हाल निवासी रावली महदूद) को धर दबोचा।बरामदगी: तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 3.73 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
कार्रवाई: आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाल रही है ताकि नशे की इस सप्लाई चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सके।
2. लक्सर पुलिस की मुस्तैदी: अवैध तमंचे के साथ आरोपी ढेरअपराध की योजना बना रहे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसते हुए लक्सर पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान लक्सर के निर्देशन में चेकिंग अभियान के दौरान अकोढ़ा खुर्द निवासी रितिक को रोका गया।
बरामदगी: जामा तलाशी में आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) बरामद हुआ।असर: पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मच गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट (शस्त्र अधिनियम) के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
3. सट्टेबाजों पर शिकंजा: रावली महदूद में ‘खाई बाड़ी’ करते पकड़ा गया सट्टेबाजसिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में जुए और सट्टे की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। गश्त के दौरान टीम ने अंकित वर्मा (निवासी बिजनौर, हाल निवासी रावली महदूद) को रंगे हाथों सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया।
बरामदगी: आरोपी के पास से सट्टा बुक, पेन और ₹1160/- की नगदी बरामद की गई है।विधिक कार्यवाही: आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 20/26 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पुलिस टीम का उत्साहवर्धनवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन सफल कार्रवाइयों में शामिल पुलिस टीमों की सराहना की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में और भी तेज किए जाएंगे।
मुख्य भूमिका निभाने वाले जांबाज:सिडकुल टीम: उप निरीक्षक बबलू चौहान, हे.का. संजय तोमर, का. सुनील, का. प्रदीप, का. अनिल कण्डारी।
लक्सर टीम: उ.नि. नीरज रावत, हे.का. रविन्द्र कुमार, का. अनिल वर्मा।जनता से अपील: हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके आस-पास कोई भी संदिग्ध गतिविधि या नशा तस्करी दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

