झबरेड़ा में खूनी संघर्ष के बाद पुलिस का एक्शन, फावड़े-डंडों से हमला करने वाला ‘हुसैन’ गिरफ्तार

अतीक साबरी:-​

झबरेड़ा (हरिद्वार)। गणतंत्र दिवस के उल्लास के बीच हरिद्वार की झबरेड़ा पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया है। ग्राम लाठरदेवा शेख में मामूली विवाद के बाद फावड़े और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को दबोच लिया है।

वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

​क्या था पूरा मामला?​वारदात 24 जनवरी की है, जब लाठरदेवा शेख निवासी तमरेज के भाई जावेद और भतीजे जुनैद पर पड़ोस के ही कुछ दबंगों ने अचानक हमला बोल दिया। आरोप है कि तस्लीम, नसीम, हुसैन, अली, फारनिस और हसीन ने पुरानी रंजिश और गाली-गलौज के बाद जान से मारने की नियत से फावड़े और डंडों से हमला किया। इस हमले में पीड़ित पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1), 190, 191(2), 191(3) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।​

मुखबिर की सूचना पर बिछाया जाल​ थानाध्यक्ष अजय शाह के नेतृत्व में गठित टीम लगातार फरार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। रविवार, 25 जनवरी को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि हमले का मुख्य आरोपी हुसैन बिजली घर के पास मुर्गी फार्म तिराहे पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने बिना वक्त गवाए घेराबंदी की और अभियुक्त हुसैन पुत्र नसीम को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त किया गया डंडा भी बरामद हुआ है।​

फरार आरोपियों पर पुलिस की नजर​इस खूनी संघर्ष में शामिल अन्य पांच आरोपी (तस्लीम, नसीम, अली, फारनिस और हसीन) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

थानाध्यक्ष अजय शाह ने स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।​

इस मिशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम:​अजय शाह (थानाध्यक्ष, झबरेड़ा)​नवीन चौहान (उपनिरीक्षक)​विरेन्द्र शर्मा (हेड कांस्टेबल 384)​देवेश सिंह (कांस्टेबल 270)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *