पिरान कलियर: वार्ड नंबर 5 से राशिद अली की ऐतिहासिक जीत, जनता ने जताया भरोसा

पिरान कलियर: वार्ड नंबर 5 से राशिद अली की ऐतिहासिक जीत, जनता ने जताया भरोसा अतीक साबरी पिरान कलियर में नगर पंचायत के निकाय चुनाव के परिणामों ने राजनीति के नए समीकरण पेश किए। जहां विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया, वहीं पराजित उम्मीदवार अपने प्रदर्शन पर चिंतन करते नजर आए। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 5 से राशिद अली ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर न केवल अपने वार्ड का बल्कि पूरे क्षेत्र का ध्यान अपनी ओर खींचा।441 वोटों के अंतर से दर्ज की जीतराशिद अली ने कुल 830 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी मीर हसन को 441 वोटों से हराया। मीर हसन को 389 वोट मिले, जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले अकरम साबरी 241 वोटों के साथ पीछे रहे। इस वार्ड में कुल 1,945 वोट डाले गए थे। राशिद अली की यह जीत अब तक की सबसे बड़ी जीतों में से एक मानी जा रही है।जनता के विकास की जीतराशिद अली के पिता रईस अहमद ने इस जीत को वार्ड की जनता की जीत बताते हुए कहा, “यह जीत जनता के भरोसे की जीत है। राशिद अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।” राशिद अली ने भी जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस जीत के लिए वार्डवासियों का दिल से धन्यवाद करता हूं। यह मेरे लिए सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। मैं वार्ड के विकास के लिए दिन-रात मेहनत करूंगा।”जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्पराशिद अली ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का विकास करना है। वे स्वच्छता, जल निकासी, सड़कों की मरम्मत और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर फोकस करेंगे। उनकी जीत के बाद समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिठाई बांटी।निकाय चुनाव में नया चेहरा, नई उम्मीदेंराशिद अली की यह जीत पिरान कलियर के लिए नई उम्मीदों का संकेत देती है। उन्होंने साबित किया है कि जब जनता का विश्वास और प्रत्याशी की मेहनत साथ आती है, तो बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अब वार्ड नंबर 5 की जनता को अपने इस प्रतिनिधि से विकास और बदलाव की उम्मीद है।वार्ड की जनता ने जिस भरोसे के साथ राशिद अली को चुना है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस भरोसे पर कितना खरा उतरते हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *