हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत मांग रहा था पटवारी, ठेकेदार ने गिरफ्तार करवा दिया

अतीक साबारी।
हरिद्वार तहसील के पटवारी रामनाथ का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एक और पटवारी की काली करतूत पकडी गई। हरिद्वार तहसील में ही तैनात पटवारी नरेश कुमार सैनी पुत्र बाबूराम निवासी सेनीपुरम, शेरपुर रुडकी एक ठेकेदार से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है। पटवारी को देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने घेरा डालकर गिरफ्तार किया है। पटवारी ठेकेदार से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए चार हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत 1064 उत्तराखण्ड एंटी करप्शन पर की जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। वही पीलीपडाव गांव के जिस व्यक्ति के घर जाकर पटवारी रामनाथ रिश्वत मांग रहा था उसे निलंबित कर दिया गया है। वहीं सभी पटवारियों को ईमानदारी से काम करने के ​निर्देश दिए गए हैं। patwari arrested for taking bribe from contractor in haridwar by vigilance Dehradun

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *