विकास कुमार।
पटवारी और जेई व एई परीक्षा में पेपर लीक के जरिए नकल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची लोक सेवा आयोग ने जारी कर दी है। एसआईटी ने जिन होनहारों की सूची सौंपी हैं उनमें पटवारी परीक्षा देने वाले 44 लोग हैं जबकि 12 होनहारों ने लीक हुए पेपर का प्रयोग करके एई/जेई की परीक्षा दी थी। खासबात ये है कि इनमें अधिकतर हरिद्वार के हैं। पढिए सभी के नाम। हालांकि इनमें नाम बढने की संभावना है। इन सभी को अगले कुछ सालों के लिए डीबार किया जाएगा। फिलहाल इनको जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है।




- test

- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान

- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला

- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग

- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था




