पंचायत चुनाव: ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग पहुंचेगा हर ब्लॉक, आप भी रख सकते हैं अपना पक्ष, पढें टाइमिंग

विकास कुमार/अतहर अंसारी/अतीक साबरी।
हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए गठित किया गया न्यायिक आयोग के अध्यक्ष और पंचायती राज विभाग के सचिव दो, तीन और चार अगस्त को हरिद्वार जनपद के सभी छह ब्लॉक में जाकर ओबीसी आरक्षण संबंधी प्रक्रिया का मुआयना करेंगे। साथ ही ओबीसी आरक्षण के संबंध में जो भी शिकायत या कोई बात रखना चाहता है तो वो आयोग के समक्ष मौखिक और लिखित बात रख सकता है।


आरक्षण प्रक्रिया के लिए सर्वेक्षण का काम शुरु
जिला पंचायती राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि आयोग की अध्यक्ष और अन्य अधिकारी दो अगस्त को नारसन ओर भगवानपुर ब्लॉक में रहेंगे, जबकि तीन अगस्त को रुडकी, बहादराबाद और चार अगस्त को खानपुर और लक्सर में रहकर आयोग और अन्य अधिकारी ब्लॉक में जाकर आरक्षण संबंधी प्रक्रिया का जायजा लेंगे और लोगों से बातचीत कर उनका पक्ष सुनेंगे। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी हरिद्वार ने सभी ब्लॉक के अफसरों को पत्र लिखकर ओबीसी आरक्षण ट्रिपल टेस्ट के बारे में प्रक्रिया शुरु करने के आदेश दिए है। इस संबंध में दो अगस्त को प्रशिक्षण भी रखा गया है।

खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे, क्लिक करें

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *