हादसा: टैंकर ने मैक्स को मारी टक्कर कई घायल, कांवड़िये की सड़क दुर्घटना में मौत

one kanwariya killed in road accident max overturned in haridwar

विकास कुमार।
हरिद्वार से अमरोहा उत्तर प्रदेश जा रहे कावंडियों की बाइक को मैक्स वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें एक काविंडये की मौत हो गई। इसके बाद कांवडियों ने हंगामा किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह उनको समझा बुझाकर शांत कर दिया। वहीं दूसरी ओर एक तेल टैंकर ने मैक्स वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मैक्स सडक से नीचे गिर गई। इसमें मैक्स में सवार कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि कांगड़ी के पास एक मैक्स वाहन ने कावड़ियों की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। कांवड़िये जल भरकर हरिद्वार से अपने घर अमरोहा की ओर जा रहे थे जिसमें दो व्यक्ति प्रकाश पुत्र सुखबीर सिंह निवासी बाला नांगल जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 23, रणवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी उपरोक्त घायल हो गए सूचना पर तुरंत पुलिस द्वारा 108 की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया जहां पर घायल प्रकाश की मृत्यु हो गई मैक्स चालक मौके से फरार हो गया था। मैक्स को थाने लाया गया है मृतक के साथ उसके गांव के अन्य लोग भी थे जिनको समझा-बुझा दिया गया है मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *