छेड़खानी का विरोध किया तो महिला और उसकी बेटी के आपत्तिजनक पर्चे छपवाकर बंटवा दिए

विकास कुमार।

हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के कॉलोनी में महिला और उसकी बेटी के आपत्तिजनक परचे छपवाकर कॉलोनी में बंटवाने का मामला सामने आया है। महिला ने ज्वालापुर निवासी एक युवक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है ।

पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ब्रह्मपाल लाल मंदिर क्षेत्र ज्वालापुर का निवासी है जो अक्सर उसकी दुकान पर आकर उसे अश्लील फब्तियां कसता था। यही नहीं उसकी और उसकी बेटी पर भी गलत नजर रखता था। इसका महिला ने विरोध किया तब आरोपी ब्रह्मपाल ने माफी मांग ली थी। लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ब्रह्मपाल ने फिर से दुकान पर आकर अपनी हरकतें जारी रखी।

अब दो दिन पहले आरोपी ब्रह्मपाल ने महिला और उसकी बेटी के बारे में आपत्तिजनक पर्चे छपवा कर मोहल्ले में बटवा दिए। इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों ने महिला को दी। श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि आरोपी ब्रह्मपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ पर्चे भी बरामद किए गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *