कोरोना: उत्तराखण्ड में राजनीतिक रैलियों पर 16 जनवरी तक रोक, 12 तक स्कूल भी बंद, गाइडलाइन जारी

विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 830 केस सामने आए है। इनमें देहरादून और नैनीताल व हरिद्वार में सबसे ज्यादा केस आए। केरोना के बेकाबू होने के चलते सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके अनुसार 16 जनवरी तक सभी प्रकार की राजनीतिक रैलियों/धरना प्रदर्शन आदि की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिम शापिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा सैलून, मनोरंजन पार्क थियेटर पचास प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुलेंगे।
वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक समारोह जैसे मनोरंजन, शैक्षिक और सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों को भी 16 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी। नाइट कफॅयू के अलावा होटल में स्थित क्रांफ्रेस हाल, स्पा और जिम भी पचास प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेंगे। वहीं आंगनबाडी केंद्र और 12 तक के सभी स्कूलों को भी बंद रखने के निर्देश दिए है। इसके अलावा आनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।

———————
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मेसेज करें: 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *