Nagar Nigam Haridwar हरिद्वार के में बदल गए समीकरण, किसको होगा फायदा कांग्रेस या भाजपा, पढें

उत्तराखण्ड ओबीसी आरक्षण : किसमें कितने ओबीसी वार्ड, हरिद्वार, रुड़की, शिवालिक, मंगलौर, भगवानपुर, पढें सबके नंबर

Nagar Nigam Haridwar वार्डों के नए आरक्षण में हरिद्वार के कई वार्डों के समीकरण बदल गए। कई वार्ड सामान्य से ओबीसी कर दिए गए तो कई ओबीसी से ओबीसी महिला आ​रक्षित किए गए हैं कुछ को सामान्य श्रेणी में लाया गया है। किस पार्टी को इस आरक्षण से फायदा हुआ और किनको नुकसान आइये देखते हैं।

इन वार्डों में बदली स्थिति
गउघाट वार्ड नंबर आठ यहां महिला से सामान्य की गई हैं। यहां से कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग की माता अंजू गर्ग पार्षद थी। हालांकि अमन गर्ग ने चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है। अब वहां नए दावेदारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं।

DM Haridwar किस वार्ड में कौन सा आरक्षण: हरिद्वार, रुडकी, मंगलौर, लक्सर, शिवालिक नगर सबके वार्डों की डिटेल पढें
DM Haridwar किस वार्ड में कौन सा आरक्षण: हरिद्वार, रुडकी, मंगलौर, लक्सर, शिवालिक नगर सबके वार्डों की डिटेल पढें


कोटरावान वार्ड 37 को सामान्य से ओबीसी कर दी गई है। यहां से कांग्रेस नेता मेहरबान खान पार्षद थे। लेकिन अब इस सीट को ओबीसी कर दिया गया है। इसलिए मेहरबान खान चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
पीठ बाजार वार्ड 40 को ओबीसी से ओबीसी महिला कर दिया गया है। यहां से कांग्रेस के सुहैल कुरैशी पार्षद थे। हालांकि उन्होंने अपनी पत्नी अंजुम कुरैशी को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर ली है।

DM Haridwar किस वार्ड में कौन सा आरक्षण: हरिद्वार, रुडकी, मंगलौर, लक्सर, शिवालिक नगर सबके वार्डों की डिटेल पढें
DM Haridwar किस वार्ड में कौन सा आरक्षण: हरिद्वार, रुडकी, मंगलौर, लक्सर, शिवालिक नगर सबके वार्डों की डिटेल पढें

Nagar Nigam Haridwar

उत्तराखण्ड ओबीसी आरक्षण : किसमें कितने ओबीसी वार्ड, हरिद्वार, रुड़की, शिवालिक, मंगलौर, भगवानपुर, पढें सबके नंबर
उत्तराखण्ड ओबीसी आरक्षण : किसमें कितने ओबीसी वार्ड, हरिद्वार, रुड़की, शिवालिक, मंगलौर, भगवानपुर, पढें सबके नंबर


मेहतान वार्ड 38 को महिला से सामान्य कर दिया गया है। यहां से भाजपा की अंजू मेहता पार्षद थी। उनके पति भी भाजपा नेता है। इसलिए यहां वो चुनाव लड़ सकते हैं।
लोधामंडी वार्ड 38 को ओबीसी से ओबीसी महिला कर दिया गया है। यहां से भाजपा के जॉली प्रजापति पार्षद थे। लेकिन अब वो अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर चुके हैं। वहीं पांव पांडेवाला वार्ड 47 को सामान्य से ओबीसी कर दिया गया है। पांडेवाला से भाजपा की कलावती नेगी पार्षद थी लेकिन अब वो चुनाव नहीं लड पाएंगी।

इसी तरह हनुमंतपुरम वार्ड 56 उदयवीर सिंह चौहान कांग्रेस से पार्षद थे। लेकिन उनकी राजनीति पर भी नए आरक्षण से विराम लग गया है। इसी के साथ पांवधोई वार्ड 43 और त्रिमूर्तिनगर वार्ड 44 को भी सामान्य से ओबीसी कर दिया गया है। हालांकि यहां पहले से कांग्रेस के रियाज अंसारी और जफर अब्बासी पार्षद हैं। कुल मिलाकर हरिद्वार नगर निगम के वार्डों का आरक्षण ज्यादा नहीं छेडा गया है और बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इससे कांग्रेस या भाजपा दोनों को ही ना फायदा ना नुकसान होने की स्थिति बनी है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *