हरकी पैडी क्षेत्र में युवक की हत्या murder in haridwar harki pauri area
रतनमणी डोभाल।
हरकी पैडी क्षेत्र स्थित हाथी पुल पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान करण उर्फ कन्नू निवासी कनखल के तौर पर हुई है। युवक के खिलाफ दस मुकदमें दर्ज हैं जिसमें शराब तस्करी के मुकदमें भी शामिल हैं। वहीं आरोपी हर्षित उर्फ चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को रंजिश के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं उसके दो साथी फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि शराब तस्करी से जुडी कोई रंजिश नहीं है लेकिन पुराना विवाद हो सकता है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
हरकी पैडी क्षेत्र में शराब तस्कर सक्रिय
वहीं हरकी पैडी क्षेत्र में शराब तस्कर सक्रिय हैं। ये बात कई मौकों पर सामने भी आ चुकी हैं। खुद गंगा सभा के कार्यकर्ता भी शराब तस्करों को रंगे हाथों पकड चुके हैं। लेकिन पुलिस शराब तस्करों पर शिंकजा कसने में नाकाम साबित हो रही है।
हरकत में पुलिस नौ शराब तस्कर दबोचे
शराब की अवैध बिक्री कर धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र में अभियान चलाते हुए 03 महिलाओं सहित कुल 09 अवैध शराब विक्रेताओं को दबोचा। सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
नाम पता अभियुक्त-
1-सौरभ पुत्र जीतराम निवासी हनुमाननगर भारत कालोनी फरीदाबाद हरियाणा हाल ब्रहमपुरी हरिद्वार नगर हरिद्वार
2-धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 महावीर निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार
3-धर्मेन्द्र पुत्र तालेवर निवासी जाहन्वी शुद्व पंजाबी ढाबा भूपतवाला हरिद्वार
4-कुलदीप भारती उर्फ कुल्लु पुत्र स्व0 लटूरी भारती निवासी मुखिया गली हरिद्वार
5-शिखा पत्नि किशन निवासी पुरुषार्थी मार्केट के पास कोटवाली नगर हरिद्वार
6-जाँनी उर्फ बाबू पुत्र रामचन्द्र निवासी झुग्गी झोपडी भूपतवाला हरिद्वार
7-हिना पत्नि राजू पटेल निवासी इन्द्रा वस्ती इण्डस्ट्रीयल एरिया हरिद्वार
8-रेखा पत्नि जगनाथ निवासी पुरुषार्थी मार्केट हरिद्वार
9-मोहित पुत्र राकेश निवासी मुडाखेडा कंला कोतवाली नगर हरिद्वार
- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान

- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग

- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था

- Haridwar Viral News शिकार की तलाश में पेड़ पर फंसा गुलदार, बेहोश करके उतारना पड़ा नीचे

- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, युवक पर केस, क्या है पूरा मामला



