नगर पंचायत कलियर वार्ड नंबर 5 से मोहम्मद राशिद हो सकते हैं कांग्रेस के सभासद प्रत्याशी,

,नगर पंचायत कलियर वार्ड नंबर 5 से मोहम्मद राशिद हो सकते हैं कांग्रेस के सभासद प्रत्याशी,

Ateeq sabri

कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड 5 से मोहम्मद राशिद सभासद पद के कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हो सकते है। सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि कांग्रेस मोहम्मद राशिद को कलियर नगर पंचायत के वार्ड पंचायत से चुनावी मैदान में उतार सकती है। कांग्रेस की दावेदारों की लिस्ट आज कल में कभी भी देहरादून कांग्रेस भवन से जारी हो सकती है, जिसको लेकर हर किसी निगाहे टिकी हुई है। बताते चले कि पिरान कलियर नगर पंचायत को लेकर अध्यक्ष पद टिकट को लेकर दावेदारों की लंबी कतार लगी हुई हैं। लगभग सभी प्रदेश की नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों को लेकर कांग्रेस आजकल में दावेदारों की लिस्ट जारी कर सकती है। जिसको लेकर कांग्रेस का मंथन विचार अंतिम प्रणाव पर आ चुका है तो वहीं कांग्रेस से मुकरराबपुर निवासी राशिद का लगभग नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड पांच से सभासद का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह

भी है कि राशिद यहां से बेहतर चुनाव लड़ सकते है क्योंकि पूर्व में हुए चुनाव में वह कम अंतर से हारे थे और इस बार उनकी हर वार्ड व अपने पूरे क्षेत्र में ठीकठाक उठ-बैठ के साथ पैठ मानी जा रही है क्योकि राशिद लगातार सक्रिय रहते हुए क्षेत्र की जनता के बीच रहकर राजनीतिक और जनता की सेवा की है और सभी के सुख-दुख में हमेशा ही बढचढ कर हिस्सा लिया है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *