अतीक साबरी:-
मंगलौर। हरिद्वार एसएसपी के कड़े रुख के बाद जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’ पूरी शिद्दत से जारी है। इसी कड़ी में मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर तस्कर को भारी मात्रा में नशीली गोलियों के साथ दबोचा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध नशे और सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देशों के बाद, प्रभारी निरीक्षक मंगलौर ने विशेष टीमों का गठन कर जाल बिछाया था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 22 जनवरी को मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक को हिरासत में लिया, जिसकी तलाशी लेने पर 235 प्रतिबंधित नशीली गोलियां (ट्रामाडोल) बरामद हुईं।
पकड़े गए आरोपी की पहचान सागर पुत्र रघुनाथ सिंह, निवासी ग्राम रामपुर, थाना छपार (मुजफ्फरनगर, यूपी) के रूप में हुई है। पुलिस अब इस बात की गहराई से तफ्तीश कर रही है कि तस्कर नशीली गोलियों की यह खेप कहां से लाया था और क्षेत्र में किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई की जानी थी।
पुलिस आरोपी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाल रही है ताकि नशे के इस पूरे नेटवर्क को जड़ से उखाड़ा जा सके। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक राकेश डिमरी, उपनिरीक्षक वीरपाल, हेड कांस्टेबल माजिद खान और कांस्टेबल रविंद्र खत्री शामिल रहे।


