मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
रतनमणी डोभाल।
मनचाहा प्यार दिलाने, सौतन से छुटकारा और तमाम तरह के गृह क्लेश से छुटकारा दिलाने वाले तांत्रिक बाबा का पत्नी उसी के चेले के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि चेले की ज्वाइनिंग कुछ दिन पहले ही हुई थी। मामला ज्वालापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। आप भी इस तरह के ढोंगियों के चक्कर में ना आए और सतर्क रहें।

कईयों को ठग चुका था तांत्रिक
बताया जा रहा है कि तांत्रिक ज्वालापुर और आस—पास के क्षेत्रों में पिछले काफी समय से सक्रिय था और कई लोगों को मनचाहा प्यार दिलाने और गृह क्लेश, करा कराया और जादू टोना आदि की समस्याएं बताकर बेवकूफ बना चुका था। काम बढने के दौरान बाबा ने एक युवक को अपना छोटा मोटा काम देखने के लिए रखा था। चेले का घर भी आना जाना शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले चेला बाबा की पत्नी लेकर फरार हो गया। बाबा यूपी का बताया जा रहा है। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
बाबा के ग्राहक टूटे, दुकान समेटी
वहीं बाबा के साथ खेला होने के बाद उसके कई ग्राहक टूट गए हैं। वहीं लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। जिसके चलते बाबा ने अपनी दुकान समेट ली है। अब बाबा किसी ओर इलाके में दुकान सजाने की तैयारी कर रहा है। बाबा का क्षेत्र में अच्छी दुकान चल रही थी। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा

- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला

- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था

- Haridwar Viral News शिकार की तलाश में पेड़ पर फंसा गुलदार, बेहोश करके उतारना पड़ा नीचे

- विजिलेंस का बड़ा धमाका: 20 हजार की रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, एक प्रधानाध्यापक भी दबोचा

- Uttrakhand Road Accident : ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर 4 की मौत, गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक में जा घुसी कार


