गुड़गांव की कंपनी में कार्यरत युवक को बना दिया अफसर, ट्रेनिंग के लिए परिवार संग पहुंचा मसूरी, ठगों का नायाब कारनामा

गुड़गांव की कंपनी में कार्यरत युवक को बना दिया अफसर, ट्रेनिंग के लिए परिवार संग पहुंचा मसूरी, ठगों का नायाब कारनामा

साइबर ठगों ने गुड़गांव की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले युवक को आईएएस अफसर बनाने के नाम पर ठग लिया। युवक को यूपीएससी का फर्जी रिजल्ट थमा दिया और उसे मसूरी में एलबीएस ट्रेनिगं सेंटर में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया। यही नहीं युवक भी परिवार के संग बोरिया बिस्तर उठाकर चला आया। मसूरी पहुंचकर जब जांच हुई तो पता लगा कि उसे साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई।

क्या बोली पुलिस
एल.बी.एस. प्रशासन, मसूरी द्वारा कोतवाली मसूरी को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति फर्जी UPSC रिजल्ट के आधार पर एल.बी.एस. में प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) प्राप्त करने हेतु उपस्थित हुआ है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली मसूरी से वरिष्ठ उप निरीक्षक तत्काल पुलिस बल के साथ एल.बी.एस. परिसर पहुँचे। मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए LIU मसूरी एवं IB टीम को भी तत्काल सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।

गुड़गांव की कंपनी

मौके पर उपस्थित युवक से पूछताछ करते हुए उसके द्वारा अपने साथ लाए दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त युवक धोखाधड़ी का शिकार हुआ है और फर्जी यूपीएससी रिजल्ट के आधार पर एलबीएस में ट्रेनिंग हेतु अपने माता- पिता व आवश्यक दैनिक सामान सहित आया है।

गुड़गांव की कंपनी में कार्यरत युवक को बना दिया अफसर, ट्रेनिंग के लिए परिवार संग पहुंचा मसूरी, ठगों का नायाब कारनामा
गुड़गांव की कंपनी में कार्यरत युवक को बना दिया अफसर, ट्रेनिंग के लिए परिवार संग पहुंचा मसूरी, ठगों का नायाब कारनामा

ऐसे बनाया पुष्पेश सिंह को बेवकूफ
तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को आवश्यक पूछताछ हेतु कोतवाली मसूरी लाया गया। थाने पर विस्तृत पूछताछ से जानकारी मिली कि उक्त युवक उच्च शिक्षित है और वर्तमान में प्राइवेट कंपनी में सेवारत है, पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा इस संबंध में एक लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।

जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि Pushpesh singh पुत्र राकेश कुमार सिंह निवासी-अरियॉव पो० फुलवरिया ताजपुर थाना दाउतपुर जिला- सारण, बिहार, हाल पता Plot no 601 सेक्टर 21 मुल्ला हेरा Pocket – C(E) सेक्टर 21 गुड़गाँव (हरियाणा) से UPSC की परीक्षा देने के नाम पर 13000/- रुपये नगद व यूपीआई के माध्यम से 14564/- रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर करवाकर उसे व्हाटसप के माध्यम से फर्जी रिजल्ट भेजकर धोखाधड़ी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *