बुग्गावाला में गुंडागर्दी का ‘लाइव’ वीडियो: दुकान में घुसकर युवक को पीटा, ‘आतंकवादी’ कहकर दी जान से मारने की धमकी-

अतीक साबरी:-

​हरिद्वार | बुग्गावाला क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए दबंगों ने एक दुकान के भीतर घुसकर टेलीकॉम कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में कैद हो गई है, जो अब पुलिस के लिए सबसे बड़ा सबूत है।​

CCTV में कैद हमलावरों की करतूत: सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई​ घटना के वक्त दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों ने हमलावरों का एक-एक चेहरा और उनकी हर हरकत रिकॉर्ड कर ली है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह संजू, अंकित और शुभम अपने साथियों के साथ दुकान में दाखिल हुए और फरहान पर टूट पड़े। यह फुटेज अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।​

विवाद का बहाना ‘कमेंट’, मकसद सिर्फ दहशत फैलाना:-हमलावरों ने पीड़ित फरहान पर किसी वीडियो पर गलत कमेंट करने का आरोप लगाया। लेकिन सवाल यह है कि क्या किसी विवाद का निपटारा दुकान में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज से होगा?

सीसीटीवी में कैद तस्वीरें गवाह हैं कि आरोपियों को न तो पुलिस का डर था और न ही कानून का।​’

आतंकवादी’ कहकर दी गाली, धार्मिक पहचान पर किया हमला​पीड़ित ने थाने में दी शिकायत में स्पष्ट किया है कि मारपीट के दौरान उसे ‘आतंकवादी’ जैसे शब्दों से प्रताड़ित किया गया। एक सामान्य कामकाजी युवक को इस तरह के संवेदनशील शब्दों से निशाना बनाना समाज में नफरत फैलाने की एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।​

जान से मारने की धमकी के बाद खौफ में पीड़ित परिवार:-​दुकान के भीतर ही फरहान को घेरकर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद से पीड़ित इतना डरा हुआ है कि उसका काम पर जाना मुश्किल हो गया है। सीसीटीवी साक्ष्य होने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पीड़ित परिवार की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

​थानाध्यक्ष बुग्गावाला से न्याय की गुहार: क्या होगी जेल:-​फरहान ने सीसीटीवी फुटेज और नामजद तहरीर के साथ पुलिस से इंसाफ मांगा है। अब देखना यह होगा कि हरिद्वार पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों को कब तक सलाखों के पीछे भेजती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *