अतीक साबरी।
पिरान कलियर।एसएसपी के निर्देश पर जिले में नशे की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कलियर थाना पुलिस ने कलियर रुड़की रोड़ नहर पटरी पीएनबी बैंक के सामने से मुखबिर की सूचना पर 17 ग्राम स्मेक के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया है। दोनों युवको के खिलाफ कलियर थाने में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।
थाना प्रभारी सन्तोष सिह कुँवर ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार की देर रात को एसआई गिरीश चन्द्र पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में वाहनों / संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे।इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गंगनहर पटरी रुड़की रोड़ पीएनबी बैंक से आगे चौराहे पर दो युवक कलियर में स्मेक बेचने फिराक में है।मुख़बिर की सूचना पर सीओ रुड़की चन्दन सिह बिष्ट के नेतृत्त्व में एक टीम का गठन किया गया।टीम ने रुड़की रोड़ कलियर नहर पटरी पर दो युवक आते दिखाई दिए।पुलिस टीम को देखकर दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने दोनों युवको को पीछा कर पकड़ लिया। दोनों युवको की तलाशी लेने पर उनके पास से 17 ग्राम स्मेक मिली। पुलिस पकड़े गए दोनों युवको को थाने ले आई, और उनसे पूछताछ की।थाना प्रभारी सन्तोष सिह कुँवर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक चौधरी पुत्र स्वर्गीय वेदपाल चौधरी निवासी रुहलकी थाना भगवानपुर और जुल्फकार उर्फ भाईजान पुत्र स्वर्गीय यामीन निवासी नई आबादी खालापार मुजफ्फरनगर हाल निवासी महमूदपुर थाना पिरान कलियर बताए हैं।दीपक चौधरी के पास से 9.91 ग्राम 1050 रुपये की नगदी बरामद की हैं और जुल्फकार उर्फ भाईजान के पास से 7.70 ग्राम स्मेक 1300 रुपए नगदी बरामद हुई।पकड़े गए युवको के पास पुलिस ने एक डिस्कवर मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों युवको के पास से मिली 17 ग्राम स्मेक की अंतराष्ट्रीय बाजारी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मेक को बरेली से लाकर पिरान कलियर उर्स / मेले में बेचने की फिराक में थे।इस समय कलियर में उर्स चल रहा और देश के कोने कोने से जायरीनो को पहुँचना शुरू हो गया हैं।इसलिए उर्स में महंगे दामों में बेचकर भारी मुनाफा कमाने के लिए बरेली से लाकर यहाँ सप्लाई करना चाहते थे। दोनों युवको के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम में सीओ रुड़की चन्दन सिह बिष्ट ,थाना प्रभारी सन्तोष सिह कुँवर ,एसआई गिरीश चन्द्र , एचसीपी गुमान सिह तोमर ,संजय पाल,बृजमोहन ,विपेन्द्र सिह , देवी प्रसाद , संजीव कुमार, होमगार्ड ललित कुमार आदि शामिल रहे।