FB IMG 1613295764280

चमोली आपदा: टनल से पांच शव निकाले, अब तक पचास शव मिल चुके हैं, तलाश अभियान जारी


IMG 20210214 WA0019

चंद्रशेखर जोशी।
चमोली के जोशीमठ में ग्लेश्यिर टूटने से आई जल प्रलय में लापता लोगों का पता लगाने का काम लगातार चल रहा है। रविवार को पावर प्रोजेक्ट की टनल से पांच मजदूरों के शव निकाले गए। वहीं छह शव रैनी गांव और एक शव रुद्रप्रयाग से बरामद किया गया है। एसडीआरएफ के मुताबिक अब तक हादसे में पचास शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं लापता होने की संख्या अभी भी करीब 150 हैं। जिनकी तलाश के लिए टनल और रैनी नदी में तलाश की जा रही है। वहीं रविवार को हरिद्वार में पुलिस ने शवों की तलाश की।

WhatsApp Image 2020 11 23 at 14.56.49
डीएम चमोली स्वाति भदौरिया ने बताया कि टनल से शव मिलने शुरु हो गई है। लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। टनल से रविवार को पांच शव बरामद हुए जिनमें से दो की शिनाख्त हो पाई है। इनमें आलम सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी नरेंद्र नगर और अनिल पुत्र भगतु, देहरादून हैं। वहीं रैनी गांव में नदी के तल से भी छह शव बरामद किए गए हैं। इनमें से दो की शिनाख्त सूरज ठाकुर रैनी गांव और शीष नाथ ​फरीदाबाद के तौर पर हुई है। हालंकि अभी अन्य की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक हादसे में पचास शवों को तलाश जा चुका है। चमोली में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी के जवान लगातार राहत कार्यों में जुटे हुए हैं और स्थानीय लोगों की मदद भी की जा रही है।

WhatsApp Image 2021 01 21 at 20.44.06

Share News