हरिद्वार पहुंचे थ्री इडियट फिल्म के अभिनेता शरमन जोशी, की पूजा अर्चना

चंद्रशेखर जोशी।
जाने माने कलाकार और थ्री इडियट, धमाल और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों से नाम कमाने वाले अभिनेता शरमन जोशी बुधवार को हरिद्वार पहुंचे। अपने परिवार के साथ पहुंचे शरमन जोशी हरिद्वार में अपने पिता अरविंद जोशी की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे थे। गौरतलब है कि उनके पिता का कुछ दिन पहले मुंबई के नानावती अस्पताल में देहांत हो गया था। हरकी पैडी के अस्थि प्रवाह घाट पर उन्होंने अपने पिता की अस्थियां प्रवाहित की और पूजा अर्चना की।
पूजा अर्चना कराने वाले पुरोहित पंडित नितिन कौशिक ने बताया कि अभिनेता शरमन जोशी अपने पिता की अस्थियां प्रवाहित करने हरिद्वार आए थे और उनकी पत्नी व अन्य रिश्तेदार उनके साथ थे। उन्होंने बताया कि यहां उन्होंने पूजा अर्चना की और इसके बाद वो चले गए। उन्होंने बताया कि शरमन जोशी गुजराती ब्राह्मण हैं और इसी के अनुसार पूजा व अन्य क्रियाकर्म कराया गया।

 

Share News
error: Content is protected !!