कुंभ: स्नान पर्वों पर नहीं चलेगी स्पेशल ट्रेन, कोरोना जांच सभी के लिए जरूरी, बोले रेलवे अफसर

चंद्रशेखर जोशी।
कुंभ मेला हरिद्वार 2021 के लिए स्नान पर्वों को अतिरिक्त ट्रेनें नहीं चलाई जाएगी। ये बात मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है और राज्य सरकार की मांग के अनुसार ही अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन न करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार अगर कोई फैसला लेती है तो उसके अनुसार ही स्नान पर्वों पर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

—————
हरिद्वार आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट लाना जरुरी
वहीं कुंभ मेले के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट और पंजीकरण के बाद ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बाहर आने की बात पर डीआरएम तरुण प्रकाश ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार हरिद्वार आने वाले सभी यात्रियों से पंजीकरण और कोरोना रिपोर्ट देखा जाना है। चाहे वो श्रद्धालु हो या फिर स्थानीय निवासी लेकिन इस मसले पर हम राज्य सरकार से बात कर रहे हैं और स्पष्ट आदेश चाहते हैं ताकि स्थानीय निवासियों या अन्य किसी वर्ग के बारे में निर्णय लिया जा सके। लेकिन फिलहाल तो सभी की ​रिपोर्ट देखना आवश्यक होगा।

————-
आईआरसीटीसी के जरिए यात्रियों को करेंगे जागरूक
डीआरएम तरुण प्रकाश ने ये भी बताया कि कुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए पंजीकरण और कोरोना की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट संबंधी बाध्यता वाले नियम को बताने के लिए यात्रियों को मैसेज भेजा जाएगा और टिकट बुक करने के दौरान ही इस दोनों नियमों के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुकने वाले यात्रियों को मैसेज दिया जाएगा।

—————
भीड नियंत्रण और सुरक्षा के लिए क्विक रिसपांस सिस्टम तैयार
वहीं डीआरएम तरुण प्रकाश व अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बने क्विक रिस्पांस सेंटर का शुभारंभ किया। इस सेंटर को विशेष तौर पर कुंभ मेले के लिए तैयार किया गया है। इसमें एक कमांड कंट्रोल बनाया गया है और हरिद्वार व ऋषिकेश के दूसरे स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरों से जोडा गया है। अन्य स्टेशनों पर भीड की स्थिति को देखते हुए त्वरित फैसले लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये सेंटर भीड प्रबंधन के साथ-साथ सुरक्षा उपायों में भी कारगार साबित होगा। इसमें रेलवे के विभिन्न विभागों की टीमें रहेगी और इससे विभागों में तालमेल आसान हो जाएगा। इस दौरान रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, सीनियर डीओएम नवीन कुमार, एडीआरएम एनएन सिंह, एसएस हरिद्वार एमके सिंह, सीएमआई पीएस रावत आदि अफसर उपस्थित थे।

Share News
error: Content is protected !!