गूगल की कई सेवाएं बाधित, आनलाइन क्लासेस प्रभावित, लटक गए काम

विकास कुमार।
सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे गूगल की कई सेवाएं बाधित हो गई। इनमें खासतौर पर जीमेल और यूट्यूब पेज पर एरर दिखाने लगा। इसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कतें आॅफिशियल और जीमेल पर काम करने वाले लोगो को दिक्कतें हुई। वहीं स्कूलों की आॅन लाइन क्लासेस भी बंद हो गई।
हरिद्वार निवासी मोनिका सिंह ने बताया कि जीमेल सेवा एक दम से बाधित हो गई और एकांउट उपलब्ध ना होने का मैसेज दिखाने लगा। हालांकि गूगल सर्च इंजन यानी google.com काम कर रहा था। गूगल की इन सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि यू ट्यूब काम कर रहा है कि लेकिन बिना एकाउंट के ही ये सब चल रहा है। कोई नई वीडियो अपलोड करने में दिक्कतें सामने आ रही ​थी। हालांकि आधे घंटे बाद ही ये सेवाएं एक बार फिर बहाल हो गई।

Share News
error: Content is protected !!