​खाकी का मान: एसएसपी डोबाल ने थपथपाई हेड कांस्टेबल सोनू कुमार की पीठ, ‘मैन ऑफ द मंथ’ से नवाजे गए

अतीक साबरी:-​

हरिद्वार। पुलिस महकमे में अनुशासन के साथ-साथ जब अपनापन घुलता है, तो वह ‘सैनिक सम्मेलन’ बन जाता है। आज रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एक सख्त कप्तान के बजाय अपने मातहतों के लिए एक अभिभावक (गार्जियन) की भूमिका में नजर आए। इस खास मौके पर उन्होंने जनपद के उन जांबाजों को सम्मानित किया जिन्होंने अपनी मेहनत से अपराध जगत में खौफ पैदा किया है।​

कलियर थाने के हेड कांस्टेबल सोनू कुमार ने गाड़े सफलता के झंडे​इस पूरे सम्मान समारोह में थाना पिरान कलियर के हेड कांस्टेबल सोनू कुमार (चौधरी) विशेष चर्चा का केंद्र रहे। अपनी कर्तव्यनिष्ठा और जटिल अपराधों के अनावरण में निभाई गई अहम भूमिका के लिए उन्हें ‘पुलिस मैन ऑफ द मंथ’ के प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया।

एसएसपी डोबाल ने खुद सोनू कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। सोनू चौधरी की इस उपलब्धि ने न केवल कलियर थाने का मान बढ़ाया है, बल्कि जनपद के अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी एक मिसाल पेश की है।

​समस्याओं का मौके पर समाधान, कप्तान का दिखा मानवीय चेहरा​सैनिक सम्मेलन के दौरान एसएसपी ने केवल आदेश नहीं दिए, बल्कि जवानों के बीच बैठकर उनकी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं को बारीकी से सुना।​

त्वरित निस्तारण: कप्तान ने अपने स्तर की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया।​कड़े निर्देश: अन्य विभागीय समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर निस्तारण के आदेश दिए।​

36 जवानों को मिला सम्मान, महिला शक्ति का भी बोलबाला​दिसंबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 36 जवानों को सम्मानित किया गया, जिनमें 05 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहीं। एसएसपी ने स्पष्ट संदेश दिया कि जो जवान जनता की सेवा और अपराधियों की कमर तोड़ने में आगे रहेगा, उसे महकमा हमेशा सिर आंखों पर बिठाएगा।​

सम्मानित होने वाले मुख्य ‘सितारे’:​कलियर थाना: हेड कांस्टेबल सोनू कुमार (मैन ऑफ द मंथ)​सिड़कुल: व.उ.नि. देवेन्द्र तोमर, हे.का. संजय तोमर​रुड़की: कांस्टेबल गुलबहार​गंगनहर: म.का. फुल्लो राय, हो.गा. सुबोध चौधरी​मंगलौर: अ.उ.नि. ललिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *