कलियर:-बेहतर परफॉर्मेंस पर कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली समेत स्टॉफ सम्मानित..

कलियर:-बेहतर परफॉर्मेंस पर कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली समेत स्टॉफ सम्मानित..

अतीक साबरी-:
पिरान कलियर
पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में जनपद के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जवानों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया,इस अवसर पर अजय सिंह ने जवानों की समस्या की समस्या पूछने एवं उनके निस्तारण के पश्चात मार्च महीने के दौरान अपनी लगन और मेहनत के दम पर क्राइम कंट्रोल और बड़ी वारदातों के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली व उपनिरीक्षक नवीन नेगी,धनौरी चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर,हेड़ कांस्टेबल सोनू कुमार,अश्विन कुमार,जमशेद अली,इलियास, कांस्टेबल अमित कुमार महिला कांस्टेबल सरिता राणा आदि जवानों के कार्यों की तारीफ करते हुए चयनित पुलिस कर्मियों को प्रशस्तिपत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान अजय सिंह ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी अन्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं।उम्मीद है कि भविष्य में भी आप हरिद्वार पुलिस को गौरवान्वित होने का मौका देंगे।
सैनिक सम्मेलन के पश्चात अजय सिंह ने जनपद के सभी थाना/शाखा प्रभारियों के साथ माह मार्च की क्राइम मीटिंग ली गई। इस दौरान पुलिस कप्तान ने माह मार्च में जनपद में हुए कुल अपराधों एवं उनके खुलासे के आंकड़ो का बैकअप लेते हुए निम्नलिखित निर्देश दिए।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *