रतनमणी डोभाल। Government Jobs in Uttarakhand
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए नया मौका आया है। लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड ने सिविल जज एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 16 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च रखी गई है। आवेदन आनलाइन किया जा सकता है।
———————————————
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का लॉ में ग्रेजुएट होना जरुरी है। साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है। न्यूनतम आयु 22 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई। आयु में छूट आरक्षण श्रेणी के अनुसार दी गई है। साथ ही पदों में भी आरक्षण है। सात पद अनारक्षित है जबकि चार पद अनुसूचित जाति के लिए हैं। तीन पद अन्य पिछडा वर्ग के लिए है और एक पद आर्थिक रूप से कमजोर अगडो के लिए है। एक पद अनुसूचित जन जाति के लिए है। आवेदन करने के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं। Government Jobs in Uttarakhand
- कर्मठता का सम्मान: ब्रिजेश कुमार बने फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, PHC इमलीखेड़ा में भव्य स्वागत”
- कलियर -मौत से जंग: ‘रफ़्तार’ बनी दुश्मन! भीषण टक्कर में दोनों बाइकें कबाड़, आलीशान की हालत नाज़ुक
- Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज
- हरिद्वार पुलिस की ‘ड्रग्स फ्री’ मुहिम को धार: स्मैक और चरस के साथ दो तस्करों पर गिरी गाज, जेल भेजे गए-
- Diwali Gift : सीएम धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, 26 हजार से अधिक युवाओं को मिली नौकरी
