जय जवान-जय किसान: कलियर की धरती से पदम रोड का दिल्ली-देहरादून को अल्टीमेटम, शोषण के खिलाफ एकजुट हुए किसान-

अतीक साबरी:-
​पिरान कलियर: धर्मनगरी पिरान कलियर में भारतीय किसान यूनियन (रोड) की एक विशाल मासिक बैठक का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर अध्यक्ष मतलूब मलिक के नेतृत्व और कुशल प्रबंधन में संपन्न हुआ, जिसमें संगठन की मजबूती और किसानों की समस्याओं को लेकर आर-पार की लड़ाई का संकल्प लिया गया।

​मतलूब मलिक के नेतृत्व में एकजुट हुए किसान
​नगर अध्यक्ष मतलूब मलिक, जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम रोड का बेहद करीबी और भरोसेमंद सिपहसालार माना जाता है, ने इस बैठक के माध्यम से अपनी सांगठनिक क्षमता का लोहा मनवाया। कार्यक्रम की सफलता ने यह साफ कर दिया कि क्षेत्र के किसानों और कार्यकर्ताओं के बीच मतलूब मलिक की पकड़ बेहद मजबूत है। बैठक में उमड़ी भीड़ को देखकर संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने भी उनकी पीठ थपथपाई।

​राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार को चेताया
​मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम रोड ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि किसान आज भी अपने हक के लिए सड़कों पर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाकियू (रोड) किसानों के शोषण को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मतलूब मलिक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ पदाधिकारियों के दम पर ही संगठन गांव-गांव तक पहुंच रहा है।

​दिग्गज नेताओं ने साझा किया मंच
​बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुशवाह और युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन अरोड़ा ने युवाओं को बड़ी संख्या में संगठन से जोड़ने पर जोर दिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्र रोड ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को हल्के में न ले, वरना बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

​स्थानीय मुद्दों पर गरमाया माहौल
​बैठक के आयोजक मतलूब मलिक ने स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए क्षेत्र की बदहाल कृषि व्यवस्था, बिजली कटौती और सिंचाई के पानी की किल्लत का मुद्दा उठाया। उनके सुर में सुर मिलाते हुए जिला अध्यक्ष नाज़िम प्रधान और जिला सचिव शहजाद प्रधान ने भी प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया।

​इन दिग्गजों की रही मौजूदगी
​कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश सचिव सैयाद अली, शाकिब साबरी, मेहबूब मलिक, प्रदीप त्यागी, अनीस प्रधान, कारी शहजाद प्रधान, स्वामी घनश्याम, मुकेश कांबोज और इकबाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

​”हम किसानों के स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम रोड जी के मार्गदर्शन में कलियर का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के आंसू पोंछने और उनके हक की आवाज बुलंद करने के लिए तैयार है।”
— मतलूब मलिक, नगर अध्यक्ष (भाकियू रोड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *