uttarakhand stf announce bounty on uksssc paper leak case accused gangster case registered

भर्ती घोटाला: एसटीएफ को मूसा और राव की तलाश, 21 आरोपियों पर गैंगस्टर, संपत्ति होगी सीज

विकास कुमार/ अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड एसटीएफ ने यूकेएसएससी पेपर लीक कर भर्ती घोटाले मामले में उत्तर प्रदेश के दो नकल माफियाओं पर 25 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। दोनों सैय्यद सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश और योगेश्वर राव निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड बताए जा रहे हैं। uttarakhand stf announce bounty on uksssc paper leak case accused gangster case registered
वहीं दूसरी ओर अभी तक गिरफ्तार हुए 33 आरोपियों में से 21 आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ ने रायपुर थाने में गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें भाजपा नेता हाकम सिंह और कई सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं उत्तराखण्ड एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नकल माफियों पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी उस पर एक्शन लेने के लिए आदेशित किया गया था। इन निर्देशों के क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड की रिपोर्ट पर आज थाना रायपुर पर 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!