wife mudered

टीवी चैनलों पर भविष्य बताने वाली टैरो कार्ड रीडर के साथ रेप, एक संत ने कराई थी मुलाकात

विकास कुमार।

कई बड़े टीवी चैनलों पर टैरो कार्ड के जरिए लोगों का भविष्य बताने वाली जानी मानी टैरो कार्ड रीडर, ज्योतिषाचार्या के साथ हरिद्वार के एक होटल में भविष्य जानने के बहाने रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित महिला टैरो कार्ड रीडर की मुलाकात फरीदाबाद के रहने वाले बिजनेसमैन आदेश यादव से महिला के एक परिचित संत ने कराई थी। महिला का आरोप है कि अपने बिजनेस के संबंध में भविष्य जानने के बहाने में आदेश यादव ने उनसे जानकारी बढ़ाई और उसकी मदद के बहाने उन्हें हरिद्वार के एक होटल में ले आया। जहां टेरो कार्ड रीडर के साथ जबरदस्ती रेप किया गया।

यही नहीं इसके बाद कई और मौको पर महिला टैरो कार्ड रीडर के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में महिला की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही बताया जा रहा है कि टैरो कार्ड रीडर महिला कई टीवी चैनलों पर भविष्य बताने, गृह क्लेश खत्म करने और जादू टोना से निजात दिलाने के कार्यक्रम आदि करती है जबकि महिला के पति मुंबई में एक कलाकार के तौर पर अपना करियर बना रहे हैं। पति की व्यस्तता और पत्नी के दिल्ली में रहने के कारण ही महिला आदेश यादव नाम के व्यक्ति के झांसे में आ गई जिसके बाद महिला को का शारीरिक शोषण किया गया। यही नही आरोप है कि बाद में उसे डराया धमकाया गया व उसके फोटो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई।

नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी आदेश यादव की तलाश की जा रही है जो फरीदाबाद का रहने वाला बताया गया है। वहीं यह भी सामने आया है कि महिला हरिद्वार में एक बड़ी संस्था की सदस्य बताई जा रही है।

Share News