यति नरसिंहानंद के महिला नेत्रियों के खिलाफ बिगड़े बोल, भाजपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग

विकास कुमार।

अपने बयानों से अक्सर विवाद पैदा करने वाले हिंदूवादी नेता यति नरसिंहानंद सरस्वती का राजनीति में कार्य कर रही महिलाओं के बारे में विवादित बयान सामने आया है। इसमें वह महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों में महिलाओं की स्थिति का जिक्र कर रहे हैं जो काफी आपत्तिजनक है। उनके इस बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर यति नरसिंहानंद की आलोचना हो रही है। आलोचना करने वालों में भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल हैं। जिनमें तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा वह अन्य नेता शामिल हैं। लोग यति नरसिंहानंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं और ऐसे कथित संतो की महिमामंडन ना करने की बात कह रहे हैं। वही महिला अधिकारों के लिए मिलने वाली महिलाओं ने लिखा है कि यति नरसिंहानंद को यूपी पुलिस को तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए।

आपको बता दें कि यति नरसिंहानंद सरस्वती गाजियाबाद के डासना के शिव शक्ति धाम मंदिर में पुजारी हैं। अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बातें कहते दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी के नेताओं सहित कई लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्या कह रहे हैं वीडियो में –“सुन लो, ये अमूल्य ज्ञान कहीं दुनिया में सुनने को नहीं मिलेगा. राजनीति में जो महिलाएं दिखाई पड़ती थीं वो किसी न किसी एक नेता की र… हुआ करती थीं पहले. या फिर किसी बड़े नेता की बेटी-बहन या बहू-पत्नी. उसके बाद आई समाजवादी पार्टी वालों की सरकार, वहां भी महिला किसी एक की ही होती थी. फिर आई मायावती की सरकार. ये औरतों वाला मामला उनकी सरकार में नहीं चलता था. वहां कोई भी नेता किसी भी औरत को टिकट नहीं दिलवा सकते.   न वादा कर सकते कि मैं तुम्हारी सिफारिश बहनजी से कर दूंगा. पता चला कि बहनजी ने उसका ही टिकट काट दिया.

इसके बाद आई ईमानदार सरकार और बहुत चरित्रवान लोगों की सरकार. अब सरकारी ठेंको का रेट हो गया 10 पर्सेंट. खुला रेट. और जितनी भी BJP में महिलाएं दिखाई दे रही हैं, वो एक नेता के पास गईं और दूसरे के पास नहीं तो दूसरा उनका काम नहीं करेगा. तीसरे से काम है तो तीसरे के पास जाना है. अब ये हैं ईमानदार और चरित्रवान लोग. ये है राजनीति. जितनी महिलाएं राजनीति करती घूम रही हैं, पूरा मजा आ रहा है. मैं कह तो कुछ नहीं सकता. मातृशक्ति हैं. मैं मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं. मैं पितृशक्ति को प्रणाम करता हूं. वो तो सबके बाप वही हैं. वो तो सरकार चला रहे हैं. और जो इस देश के साथ हो रहा है, उसके लिए भारत माता तुम्हें प्रणाम है.”—

Share News
error: Content is protected !!