mother killed her six month old son for lover in Bijnor

हत्या: प्रेमी के लिए अविवाहित बनने के चक्कर में मां छह ने माह के बच्चे की हत्या की, पति सउदी अरब में

विकास कुमार/अतीक साबरी।
बिजनौर के नगीना में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक विवाहिता ने अपने प्रेमी को पाने के लिए अपने ही छह माह के बच्चे की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद कलयुगी मां ने बच्चे की देखभाल के लिए रखी गई लडकी पर बच्चे को नाले में गिराने का इलजाम लगा दिया था। लेकिन पुलिस की जांच के आगे आरोपी मां की योजना नहीं चली और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। mother killed her six month old son for lover in Bijnor
बिजनौर पुलिस ने बताया कि 31 अगस्त को लुहारी सराय में एक छह माह के बच्चे का शव नाले में मिला था। इस मामले में जांच की गई तो बच्चे की मां खुदशीया ताजीम ऊर्फ अफशा पत्नी मौहम्म्द आसिफ निवासी मौहल्ला लुहारी सराय, नगीना ने आरोप लगाया कि बच्चे अरहान की देखभाल के लिए रखी गई नौ साल की लडकी सुमैया पुत्री रहीश निवासी उमरी कलां कांठ ने उसे नाले में गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

WhatsApp Image 2022 09 01 at 17.30.50


वहीं पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ ओर ही निकला। खुदशीला ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसका किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चूंकि उसका पति सउदी अरब रहता था और अपने प्रेमी को पाने के लिए वो खुद को अविवाहित दिखाना चाहती थी जिसके चलते उसने अपने ही बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने खुदशीया को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें Click Here

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Read This Also

UKSSSC Paper leak Case: एसटीएफ के हत्थे चढें सिपाही, उधम सिंह नगर में तैनात है, अब तक 31 गिरफ्तारी

दो बच्चों की मां ने भाई के साले से बनाए अवैध संबंध, रोडा बनने पर पति की हत्या करवाई, गिरफ्तार

डबल मर्डर: सलमान ने एकतरफा प्यार में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या की, उत्तराखण्ड का मामला

Share News