कलियर उर्स:- मेले की चुनौती को कलियर थाना पुलिस ने लगाया पार, मेला शकुशल सम्पन्न..

कलियर उर्स:-मेले की चुनौती को कलियर थाना पुलिस ने लगाया पार,मेला शकुशल सम्पन्न

अतीक साबरी:-
कलियर साबिर पाक सालाना उर्स/मेले को शकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने दिन रात एक कर कड़ी मेहनत से कलियर उर्स को शकुशल सम्पन करा दिया, कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी व उनकी टीम ने कलियर मेले में दिन रात मेहनत कर उर्स/मेले की सभी बड़ी धार्मिक रस्म सम्पन्न करा दी है! साथ ही मेले में सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह संभाल कर रखी जिससे मेले में आने वाले जायरीनों को परेशानी का सामना नहीं करना पढ़ा!
आपको बता दे की कोरोना काल के बाद कलियर उर्स/ मेले का आयोजन हुआ था उर्स/ मेले में इस बार भीड़ अधिक आने की सम्भाना थी, जिसको लेकर पुलिस प्रशाशन से लेकर दरगाह प्रशाशन काफी गंभीर नजर आ रहा था, उर्स मेले में देश विदेश से लाखो जायरीन साबिर पाक के उर्स में आए और उर्स की सभी बड़ी रस्मो में हिस्सा लिया, मेले में जायरीनों व आसपास के देहात से आए लोगो की काफी संख्या बढ़ गई थी जिसको लेकर पार्किंग व्यवस्था, दरगाह में आने वाले जायरीनों को लाइन से दरगाह की जियारत कराना आदी व्यवस्था बिगड़ने लगी, और दरगाह के बाजारों में हुड़दंग मचाने वाले हुड़दंगी हुड दंग मचाने लगे, जिसे जायरीनों को परेशानी होने लगी, वही कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंङारी व उनकी टीम पूरी तरह एक्शन मोड़ में आ गई और उर्स को शकुशल सम्पन्न कराने के लिए उर्स में भीड़ अधिक होने से बिगड़ी व्यवस्थाओ को पूर्ण रूप से संभाला और कलियर मेले की चारो और पार्किंग व्यवस्था को संभाला, मेले के बाजारों में हुड दंग मचा रहे हुड़दंगियों पर भी लगाम लगाई, वही दरगह की जियारत करने वालो जायरीनों की बेरकिटिंग व्यवस्था को दुरुस्त कर जायरीनों को कतार बंद कर दरगाह की जियारत कराई वही, दरगाह में जायरीनों की जेब काटने वाले गिरोह पर भी पूरी तरह अंकुश लगा कर रखा, वही दरगाह में होनी वाली बड़ी रस्मो को भी शकुशल सम्पन्न कराने में थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी का अहम रोल रहा जिसे लेकर कलियर साबिर पाक की दरगाह के सज्जादा नशी शाह अली ऐजाज साबरी,व कलियर वासियो ने प्रशंसा की, वही स्थानीय लोगो के साथ साथ दूर दराज से आए जायरीनों ने भी कलियर थाना प्रभारी व उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की है!

Share News
error: Content is protected !!