कलियर:-खुले नाले बने मुसीबत, गिरकर चोटिल हो रहे जायरीन, सम्भादित अधिकारी मौन..

कलियर:-खुले नाले बने मुसीबत, गिरकर चोटिल हो रहे जायरीन, संबधित अधिकारी मोन

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। उर्स की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने दरगाह क्षेत्र में बने नालों के ऊपर से स्लैब हटाकर सफाई कराने के बाद नालों से निकला मलबा सड़को पर छोड़ दिया और हटाए गए स्लैब भी नही लागए।जिसके कारण जायरीन व राहगीर नाले में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

सालाना उर्स मेले की तैयारियों को लेकर करीब दो सप्ताह पहले तहसील प्रशासन और दरगाह प्रबंधन व नगर पंचायत ने साफ सफाई करने के लिए नालों से अवैध अतिक्रमण हटाकर उसके ऊपर लेगे स्लैब को हटवाया था।सफाई करने के बाद नालों से निकला मलबा भी सड़को पर छोड़ दिया।और हटाये गए स्लैब भी नही लागए गए।जुमेरात पर जायरीनो की भीड़ बढ़ने ओर नालों के आसपास लंगर लेन वाली की लाइन लगने के कारण एक जायरीन नाले में गिरकर चोटिल हो गया।ओर उसका सामान भी खराब हो गया है। इस्तेकार अली ,असद साबरी,शहजाद अली ,कुर्बान अली,आदि का कहना है कि प्रशासन ने सफाई कराने के नाम पर नालों से स्लैब हटाकर मलबा बाहर सड़को पर छोड़ दिया।और नालों पर स्लैब लागए नहीं गए। सड़क पर पड़े कूड़े से गंद आ रही है और खुले नाले में जायरीन व स्थनीय लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।नगर पंचायत और दरगाह प्रबंधन के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने पर भी न तो मलबा हटाया गया ओर न नालों पर स्लैब लागए गए।उर्स भी करीब है,और मेहदी डोरी की रस्म में एक सप्ताह शेष बचा है।समय रहते नालों को नही ढका गया तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

Share News
error: Content is protected !!