विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड के अल्मोडा के भिकियासैंण में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां दलित नेता की दूसरी जाति की लडकी से प्रेम विवाह करने पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दलित नेता का शव गुरुवार देर रात एक वाहन से बरामद किया, जिसमें लडकी के सौतेले पिता, मां और भाई शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं शांति व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल बढा दिया गया है। Dalit leader murder in uttarkhand over love marriage almora
क्या था पूरा मामला
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के दलित नेता जगदीश चंद्र पुत्र केश राम निवासी सल्ट पनुवाधौखन, अल्मौडा, ने बीती 21 अगस्त को भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी से गैराड मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। इससे गीता के सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह, मां भावना देवी व अन्य खुश नहीं थे और परिवार ने जगदीश को मारने की धमकी भी दी थी। इस बारे में गीता ने 27 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम लिखित शिकायत भी की थी। बावजदू इसके गुरुवार को गीता के घरवाले उसके पास आए और गीता व जगदीश को पीटने लगे। साथ ही जगदीश चंद्र का अपहरण करके ले गए और बाद में इसकी हत्या कर दी गई।

क्या बोली अल्मोडा पुलिस
अल्मोडा एसएसपी प्रदीप राय ने बताया कि जगदीश चंद्र के अपहरण की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और राजस्व पुलिस के इलाके से एक कार को रोका गया जिसमें जगदीश चंद्र का शव था और कार में जोगा सिंह, गोविंद सिंह और मां भावना देवी भी कार में थी। देर रात राजस्व पुलिस की मदद से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

विधानसभा चुनाव लड चुके हैं जगदीश चंद्र
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से जगदीश चंद्र दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके है और पार्टी में सक्रिय रहते थे। इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कडी सजा दी जानी चाहिए।
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें