ब्यूरो।
हिट फिल्म तेरे नाम में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका निभाने वाली सिने अदाकारा भूमिका चावला ने हरिद्वार यात्रा के दौरान गंगा किनारे समय गुजारा। भूमिका चावला कुछ समय पहले हरिद्वार स्थित कांगड़ी गांव में आई थी। श्यामपुर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे सटे इस गांव में उनके पति का फार्म हाउस हैं, जहां वो योगा लेक्चर देते हैं। उनके पति नामी योगा टीचर हैं, जिनसे उन्होंने 2007 में शादी की थी।
हिंदी फिल्मों में आने से पहले भूमिका चावला की मॉडलिंग करती थी और उन्होंने तेलगू फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी।
इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम किया। इसके अलावा पंजाबी, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। दिल्ली में जन्मी भूमिका चावला का असली नाम रचना चावला है जो एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके पिता आर्मी अफसर रहे हैं। इसके बाद वो मुंबई फिल्मों में किस्मत आजमाने चली गई थी।
पिछले कुछ दिन वो हरिद्वार स्थित कांगडी गांव में रही और यहां उन्होंने गंगा किनारे काफी समय भी बिताया। इस दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें भी ली, जो सोशल मीडिया पर काफी देखी भी जा रही है।