विकास कुमार/अतीक साबरी।
देश के अलग-अलग राज्यों से रईसों को बुलाकर अश्लील डांस और जुआ पार्टी आयोजित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 13 लडकियों सहित 84 लोगों केा गिरफ्तार किया है। इनमें कर्नाटक पुलिस का एक दारोगा, तहसीलदार और कॉलेज प्रोफेसर शामिल हैं। पुलिस ने 23 लाख रुपए कैश और कैसिनो टेबल और शराब भी बरामद की है। पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। छापा जयपुर के जयसिंहपुरा थाना क्षेत्र के एक रिजार्ट में रविवार को मारा गया था।
जयपुर पुलिस ने बताया कि पार्टी का आयोजन नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू ने अपने लडके के साथ मिलकर किया था। गिरफ्तार आरोपित मनीष शर्मा जो मेरठ का रहने वाला हैए जो देश के अलग.अलग शहरों में इस तरह के इवेंट करता रहता है। आरोपित मनीष शर्मा के अलग.अलग शहरों के जुआरियों के सम्पर्क में रहता है। आरोपित मनीष शर्मा द्वारा इससे पहले नेपाल में इवेंट आयोजित करवा कर आना बताया है। dance and casino party 84 including 13 arrested by police Jaipur raid
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें
Average Rating