विकास कुमार।
कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों के दिलों दिमाग पर इतनी दहशत डाली है कि लोग अब कोरोना आपदा से छुटकारा पाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही एक उदाहरण यूपी के प्रतापगढ जनपद के शुक्लापुर गांव में देखने को मिला है जहां गांव के लोगों ने कोरोना माता का मंदिर ही बना दिया है। मंदिर में पुजारी की भी तैनाती की गई और यहां सुबह शाम कोरोना माता की पूजा भी हो रही है और लोग पूजा का हिस्सा भी बन रहे हैं। कोरोना माता के इंस मंदिर को दुनिया का पहला मंदिर बताया जा रहा है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। Corona mata temple formed in Uttar Pradesh

टाइम्स आफ इंडिया अखबार की खबर के मुताबिक शुक्लापुर गांव में कोरोना से दो मौतें हुई और इसके बाद लोगों ने कोरोना से मुक्ति पाने के लिए कोरोना माता का मंदिर बनाने का विचार किया। गांव में नीम के पेड के नीचे कोरोना माता की मूर्ति स्थापित की गई है और यहां पूजा करने के लिए आने वाले भक्तों को सोशल दूरी और मास्क के नियमों का पालन करने के लिए भी बोला जा रहा है। सफेद संगमरमर की ये मूर्ति स्थापित की गई है। मंदिर के पुजारी राधे श्याम का कहना है कि इससे पहले चेचक माता का मंदिर भी हम सुन चुके हैं कोरोना माता की पूजा करने से हमें विश्वास है कि कोरोना माता हमारी मुश्किलों को आसान कर देगी।
read this also हरिद्वार: दस साल छोटे लड़के से हुई दोस्ती तो पति के बीस लाख लेकर युवती फुर्र, ऐसे पकड़ी गई
:::::::::::::::::

तमिलनाडू के मंदिर में रखी गई थी कोरोना देवी की मूर्ति
इससे पहले कोरोना के प्रकोप को शांत करने के लिए तमिलनाडू के कोयंबटूर इलाके में एक मंदिर में कोरोना देवी की मूर्ति स्थापित की गई थी। काले पत्थर से इस मूर्ति को बनाया गया था और लगातार कोरोना के प्रकोप को शांत करने के लिए इस मंदिर में कोरोना देवी की विशेष पूजा अर्चना भी की जा रही थी, जो अभी भी जारी है।
read this also मशहूर मॉडल स्मैक के साथ देहरादून में गिरफ्तार, तस्कर साथी भी दबोचा गया
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117