Corona Mata temple made by the villagers of Uttar pradesh

Go Corona Go : वजूद में आया कोरोना माता का पहला मंदिर, नीम के पेड़ के नीचे स्थापित की गई मूर्ति


विकास कुमार।
कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों के दिलों दिमाग पर इतनी दहशत डाली है कि लोग अब कोरोना आपदा से छुटकारा पाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही एक उदाहरण यूपी के प्रतापगढ जनपद के शुक्लापुर गांव में देखने को मिला है जहां गांव के लोगों ने कोरोना माता का मंदिर ही बना दिया है। मंदिर में पुजारी की भी तैनाती की गई और यहां सुबह शाम कोरोना माता की पूजा भी हो रही है और लोग पूजा का हिस्सा भी बन रहे हैं। कोरोना माता के इंस मंदिर को दुनिया का पहला मंदिर बताया जा रहा है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। Corona mata temple formed in Uttar Pradesh


टाइम्स आफ इंडिया अखबार की खबर के मुताबिक शुक्लापुर गांव में कोरोना से दो मौतें हुई और इसके बाद लोगों ने कोरोना से मुक्ति पाने के लिए कोरोना माता का मंदिर बनाने का विचार किया। गांव में नीम के पेड के नीचे कोरोना माता की मूर्ति स्थापित की गई है और यहां पूजा करने के लिए आने वाले भक्तों को सोशल दूरी और मास्क के नियमों का पालन करने के लिए भी बोला जा रहा है। सफेद संगमरमर की ये मूर्ति स्थापित की गई है। मंदिर के पुजारी राधे श्याम का कहना है कि इससे पहले चेचक माता का मंदिर भी हम सुन चुके हैं कोरोना माता की पूजा करने से हमें विश्वास है कि कोरोना माता हमारी मुश्किलों को आसान कर देगी।

read this also हरिद्वार: दस साल छोटे लड़के से हुई दोस्ती तो पति के बीस लाख लेकर युवती फुर्र, ऐसे पकड़ी गई

हरिद्वार: कांग्रेस शक्ति व्ट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो से हंगामा, एडमिन युवा नेता को पार्टी से बाहर किया

:::::::::::::::::

Corona Devi idol installed in Tamilnadu


तमिलनाडू के मंदिर में रखी गई थी कोरोना देवी की मूर्ति
इससे पहले कोरोना के प्रकोप को शांत करने के लिए तमिलनाडू के कोयंबटूर इलाके में एक मंदिर में कोरोना देवी की मूर्ति स्थापित की गई थी। काले पत्थर से इस मूर्ति को बनाया गया था और लगातार कोरोना के प्रकोप को शांत करने के लिए इस मंदिर में कोरोना देवी की विशेष पूजा अर्चना भी की जा रही थी, जो अभी भी जारी है।

read this also मशहूर मॉडल स्मैक के साथ देहरादून में गिरफ्तार, तस्कर साथी भी दबोचा गया

बाबा का पलटासन: डॉक्टर भगवान का वरदान, वैक्सीन भी लगवाएंगे, एलोपैथी को बताया श्रेष्ठ, जाने क्या—क्या कहा

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!