AAP MLA from Punjab Baljinder Kaur was slapped by husband video viral

आप की विधायक को पति ने मारा थप्पड, वीडियो वायरल, देखें वीडियो

विकास कुमार।
पंजाब की आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिंदर कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उनके पति उनको सरेआम लोगों के बीच थप्पड मारते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो जुलाई का बताया जा रहा है कि लेकिन वायरल अब हुआ है। इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन पंजाब के कई संगठन इसमें कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। AAP MLA from Punjab Baljinder Kaur was slapped by husband video viral


उधर, बलजिंदर कौर के पति सुखराज सिंह हैं जो किसी बात को लेकर हुई बहस के बाद अपनी पत्नी को थप्पड मारते हुए नजर आ रहे हैं। बलजिंदर कौर तलवंडी साबो से दो बार की विधायक है। इस वीडियो के बाद कांग्रेस और अकाली दल ने इस मामले में हल्ला बोला है।

खबरों को व्हाट्सएप पर पानी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!