अतीक साबरी।
रानीपुर पुलिस ने कार में रंगरलियां मना रहे दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें रानीपुर क्षेत्र का एक प्रोपर्टी डीलर भी शामिल है। इन सभी को पुलिस ने रंगे हाथों आपत्तिजनक अवस्था में पकडा है। इनमें दो लडकियां एक ज्वालापुर के अहबाब नगर की रहने वाली है जबकि दूसरी बिजनौर की रहने वाली है जो फिलहाल कनखल में रह रही है। पुलिसने सभी का चालान कर दिया है। sex racket in Haridwar two girl and three men including property dealer arrested by police
—————————————
कार में चल रही थी पार्टी
रानीपुर की गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूडी ने बताया कि मुस्तफा मुस्तफा पुत्र मुसर्रत निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष, जब्बार अली पुत्र अब्दुल कलीम कस्बा व थाना तुबनगंज जिला कुच्छ बंगाल उम्र 20 वर्ष हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार और असगर अली पुत्र मुजम्मिल शैख निवासी ग्राम दिवोपार थाना तुबनगंज बंगाल उम्र 23 वर्ष हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार कार में दो महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे। इसमें मुस्तफा क्षेत्र में प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। दोनों युवतियां अहबाबनगर और कनखल की रहने वलाी हैं। इन सभी का चालान कर दिया गया है। मौके से पुलिस को आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।
———————————————————
सिडकुल में सेक्स रैकट जोरों पर
वहीं सिडकुल क्षेत्र में सेक्स रैकैट और वेश्यावृत्ति जोरों पर हैं। यहां लडकियों को नौकरी देने का झांसा देकर इस धंधे में लगाया जाता रहा है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। अब पुलिस की आंख से बचने के लिए सेक्स रैकेट माफिया सोशल मीडिया का प्रयोग कर रहे हैं। इसमें जस्ट डायल के जरिए नंबर ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है। इसके बाद लडकियों को बताए गए पतों पर छोड दिया जाता है।
- Sex Racket in Dehradun, हरियाणा और यूपी की लड़कियां गिरफ्तार, आन डिमांड आती थी लड़कियां
- Sex Racket in Haridwar महंगे शौक, आलीशान जिंदगी जीने की लत में लड़कियां बनी सेक्स वर्कर, व्हट्सएप से होती थी डीलिंग, कई रईसों के नंबर मिले
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
