Housing Project in Haridwar
रतनमणी डोभाल। Housing Project in Haridwar
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने शिवालिक नगर में बन रहा होटल सीज किया है। इसका निर्माण नियमों के विपरीत किया जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद प्राधिकरण ने कार्रवाई की है। इसकी जानकारी विभाग ने साझा की है।
लगातार हो रही कार्रवाई
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के अनुसार शिवालिक नगर में आलोक कुमार ये निर्माण कर रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये निर्माण एक बडे नेता की मदद से किया जा रहा था। लेकिन हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने किसी दबाव को ना मानते हुए होटल सीज करने का काम किया है।
भाजपा नेता का भी हुआ निर्माण सील
कुछ दिन पहले हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने कनखल में हरेराम आश्रम के पीछे बन रहे भाजपा नेता सुनील कुमार के हाउसिंग प्रोजेक्ट को भी सील किया था। वहीं एक कुख्यात के इशारे पर एक पूर्व माननीय की मदद से बन रही इमारात को भी एचआरडीए ने सीज किया था। जिसके बाद हरिद्वार के प्रोपर्टी कारोबारियों में हडकंप मच गया है।

- Uttarakhand Land Pooling Policy हरिद्वार में तीन नए शहर बनाने का रास्ता साफ, सरकार के फैसले से प्रोपर्टी बाजार में तेजी

- सुशासन की ओर एक और कदम: HRDA कैंप में अब तक 73 नक्शे पास, लोगों में दिखा भारी उत्साह

- HRDA News : सुशासन कैंप से उपभोक्ताओं को मिली राहत, 35 नक्शे पास, दूसरा कैंप 10 दिसंबर को

- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर फिर चला बुल्डोजर, कोई संपर्क, साधन नहीं आ रहा काम, डीलरों में हड़कंप

- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन जारी, प्रोपर्टी कारोबारियों में मचा हड़कंप




