राजस्थान के बाड़मेर जिले में हनीट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने वकील को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी युवती प्रियंका और उसके साथी कमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
Honey Trap News
जिम में हुई मुलाकात और फिर ब्लैकमेलिंग का खेल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवती प्रियंका मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और पूर्व में बालोतरा के एक स्पा सेंटर में काम करती थी। कुछ समय पहले वह बाड़मेर शिफ्ट हो गई थी। यहाँ एक जिम में वर्कआउट के दौरान उसकी मुलाकात स्थानीय वकील से हुई। धीरे-धीरे दोनों की जान-पहचान बढ़ी और युवती ने वकील को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।
आरोप है कि युवती ने वकील के साथ शारीरिक संबंध बनाए और चोरी-छिपे उनके अश्लील वीडियो बना लिए। इन वीडियो को हथियार बनाकर प्रियंका ने वकील को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

40 लाख की मांग और रेप के केस की धमकी
प्रियंका ने वकील से अश्लील वीडियो डिलीट करने के बदले 40 लाख रुपए की भारी-भरकम राशि की मांग की। उसने वकील को निर्देश दिया कि वह यह रकम उसके साथी कमल सिंह को सौंप दे। पैसे न देने की स्थिति में युवती ने वकील को रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी।
पुलिस की जाल में फंसे आरोपी
लोकलाज के भय से पहले तो पीड़ित सहम गए, लेकिन फिर उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस प्रशासन से मदद मांगी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाल बिछाया और दबिश देकर प्रियंका व उसके सहयोगी कमल सिंह को धर दबोचा।

