हरियाणा में ठिकाना बनाकर नशा फैला रहा था हिस्ट्रीशीटर सोनू पाल, 62 ग्राम स्मैक के साथ सिडकुल में हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

अतीक साबरी:-

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सिडकुल में 62 ग्राम स्मैक के साथ ‘रायवाला’ का शातिर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

अतीक साबरी:-​देहरादून और हरिद्वार में कई मामलों में वांछित कुख्यात नशा तस्कर सोनू पाल सिडकुल पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने 61.73 ग्राम अवैध स्मैक और डिजिटल तराजू बरामद किया।​

हरिद्वार/सिडकुल: हरिद्वार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अपने विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सिडकुल पुलिस ने रायवाला, देहरादून के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सोनू पाल को लगभग 62 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।​

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई​जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ (स्मैक, चरस, गांजा, नशीली दवाइयां, इंजेक्शन आदि) तस्करों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, थाना प्रभारी सिडकुल, नितेश शर्मा को विशेष रूप से इस अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया था।​थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।​

आईएमसी चौक से हुई गिरफ्तारी​गठित टीम को दिनांक 18/11/2025 को मुखबिर खास से सटीक सूचना मिली कि एक शातिर तस्कर बड़ी मात्रा में स्मैक लेकर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सोनू पाल को थाना सिडकुल क्षेत्र के आईएमसी चौक के पास से धर दबोचा।​तलाशी लेने पर, अभियुक्त के कब्जे से कुल 61.73 ग्राम अवैध स्मैक और एक डिजिटल तराजू बरामद किया गया। यह बरामदगी नशा तस्करों के नेटवर्क पर एक बड़ी चोट है।​

लंबा-चौड़ा है आपराधिक इतिहास

​गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनू पाल सावेज पुत्र स्वर्गीय राजपाल, निवासी वैदिक नगर रायवाला, जनपद देहरादून (हाल निवासी घरौंडा करनाल, हरियाणा) के रूप में हुई है।​पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सोनू पाल थाना रायवाला, जनपद देहरादून का हिस्ट्रीशीटर है और उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जो मुख्यतः मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ा है। उसके विरुद्ध अकेले देहरादून के रायवाला थाने में NDPS एक्ट के तहत 6 मामले और कोतवाली देहरादून में एक मामला पंजीकृत है।

इसके अलावा, हरिद्वार जनपद में भी थाना कनखल में एक और वर्तमान में थाना सिडकुल में मुकदमा अपराध संख्या 619/2025 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत एक नया अभियोग पंजीकृत किया गया है।​अभियुक्त के विरुद्ध कुल 9 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।​न्यायिक प्रक्रिया शुरू​थाना प्रभारी सिडकुल ने बताया कि अभियुक्त सोनू पाल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 619/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद, अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा।​

पुलिस टीम को मिली सराहना​ इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है। टीम में निम्न अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे:​नितेश शर्मा, थानाध्यक्ष सिडकुल​देवेंद्र तोमर, वरिष्ठ उप निरीक्षक, सिडकुल​शेलेन्द्र ममगई, चौकी प्रभारी कोर्ट, सिडकुल​का0 1575 मनीष कुमार, थाना सिडकुल​का0 768 वीरेंद्र चौहान, थाना सिडकुल

Share News