Kanwar Yatra 2025 आठ की मौत, दस हजार घायलों ने लिया उपचार, 72 हजार खाज खुजली, बुखार, डायरिया लेकर आए, 183 शिव भक्तों को सांप, बंदर, कुत्तों ने काटा, एक हजार से अधिक बर्न इंजरी

Kanwar Yatra 2025 आठ की मौत, दस हजार घायलों ने लिया उपचार, 72 हजार खाज खुजली, बुखार, डायरिया लेकर आए, 183 शिव भक्तों को सांप, बंदर, कुत्तों ने काटा, एक हजार से अधिक बर्न इंजरी
शेयर करें !

Kanwar Yatra 2025 में अब तक तीन करोड़ से अधिक शिव भक्त आ चुके हैं, इनमें से अब तक एक लाख 84 हजार शिव भक्तों ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं ली है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आठ कांवड़ियों की मौत हो चुकी है। जबकि करीब 36 हजार शिव भक्त खाज खुजली यानी फंगल इंफेक्शन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे। जबकि दस हजार मरीज मामूली और गंभीर किस्म की चोटें लेकर अस्पताल लाए गए। नौ हजार मरीजों में उल्टी दस्त डायरिया की शिकायत हुई। जबकि वायरल बुखार के 27 हजार से अधिक मरीजों ने दवा ली। वहीं कुत्ते, बंदर और सांप से काटने वाले शिव भक्तों की संख्या भी 183 पहुंच गई। वहीं गंभीर हालत में आए 132 शिव भक्तों को हायर सेंटर रैफर किया गया।

                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                विभिन्न बीमारियों की स्थिति: कुत्ते के काटने के (अब तक कुल 121), सांप के काटने के (कुल 12), बंदर के काटने के (कुल 60), कीट काटने के (कुल 206) मरीज अस्पताल लाए गए। इनमें से छह मरीजों को हायर सेंटर रैफर किया गया। जिनमें चार सांप काटने के और दो बंदर से काटने के मरीज शामिल हैं। 

फंगल, वायरल और डायरिया से परेशान रहे शिव भक्त
स्वास्थ्य कैंपों में सबसे ज्यादा 72 हजार से अधिक मरीज खाज खुजली की शिकायत लेकर आए। फंगल इंफेक्शन:के (कुल अब तक 35918) मरीज आ चुके हैं। जबकि वायरल फीवर और बुखार के (कुल 27649) मरीज देखे गए। वहीं गलत खाने की वजह से डायरिया भी खूब चला। डायरिया के करीब दस हजार मरीज दवा लेने अस्पतालों में पहुंचे। इनमें से 15 की हालत ज्यादा खराब थी जिन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)

Kanwar Yatra 2025

दुर्घटना और बर्न इंजरी भी ज्यादा
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों का आंकड़ा दस हजार से अधिक रहा। इनमें से अधिकतर को मामूली चोटें थी। जबकि 89 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। वहीं दूसरी ओर आठ मौतें अभी तक रिकार्ड की जा चुकी हैं। इसके अलावा 1164 शिव भक्तों को बर्न इंजरी हुई। इनमें से चार मरीजों को हायर सेंटर भेजा गया। इसके अलावा 99 हजार से अधिक मरीज अन्य बिमारियों के पहुंचे, जिनका सफल इलाज किया गया।

Kanwar Yatra 2025 आठ की मौत, दस हजार घायलों ने लिया उपचार, 72 हजार खाज खुजली, बुखार, डायरिया लेकर आए, 183 शिव भक्तों को सांप, बंदर, कुत्तों ने काटा, एक हजार से अधिक बर्न इंजरी
Kanwar Yatra 2025 आठ की मौत, दस हजार घायलों ने लिया उपचार, 72 हजार खाज खुजली, बुखार, डायरिया लेकर आए, 183 शिव भक्तों को सांप, बंदर, कुत्तों ने काटा, एक हजार से अधिक बर्न इंजरी

स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा
कांवड़ मेला कंट्रोल रूम की व्यवस्था संभाल रहे सीएमएस मेला अस्पताल डा. राजेश गुप्ता ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही सबका सुपरविजन तीन पारियों में किया जा रहा है।