20251119 133701 COLLAGE

सिडकुल पुलिस का ‘ड्रग्स पर प्रहार’: थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने NDPS के फरार तस्कर को लाखों की स्मैक के साथ दबोचा-
शेयर करें !

0 0

सिडकुल पुलिस का ‘ड्रग्स पर प्रहार’: थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने NDPS के फरार तस्कर को लाखों की स्मैक के साथ दबोचा-

अतीक साबरी:-​

सिडकुल (हरिद्वार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान को थाना सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से लीड करते हुए एक अत्यंत महत्वपूर्ण और बड़ी सफलता हासिल की है। उनकी कुशल रणनीति और त्वरित कार्रवाई के चलते, NDPS एक्ट में पूर्व से फरार चल रहे एक शातिर ड्रग तस्कर को 20.10 ग्राम उच्च मूल्य की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।​

थाना प्रभारी नितेश शर्मा की नेतृत्व क्षमता का कमाल​

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने अभियान को सफल बनाने के लिए तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग और तेजतर्रार टीमों का गठन किया और उन्हें सटीक दिशा-निर्देश दिए। उनकी कमान में काम करते हुए, पुलिस टीम ने 18/11/25 को एक मुखबिर खास की पुख्ता सूचना पर, दवा चौक सिडकुल क्षेत्र में जाल बिछाया।​

लाखों की स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार​

थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम ने फुर्ती से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सावेज पुत्र मोहम्मद इरफान, निवासी बहादराबाद को 20.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। बरामद स्मैक की बाजार कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है, जो दिखाता है कि यह कार्रवाई कितनी बड़ी है। अभियुक्त सावेज पर पहले भी चोरी और संपत्ति संबंधी धाराओं में केस दर्ज है।

​थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक, अभियुक्त के खिलाफ थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 581/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बड़ी कामयाबी से क्षेत्र में नशा तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।​

अभियुक्त और पुलिस टीम का विवरण

​गिरफ्तार अभियुक्त:​सावेज पुत्र मोहम्मद इरफान, निवासी मस्जिद मोहल्ला बहादराबाद।​सराहनीय पुलिस टीम (थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में):​उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई।​का0 930 कुलदीप डिमरी।​का0 141 महावीर शर्मा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News