शादी डॉट कॉम पर निशा के चक्कर में लुटे गुप्ता जी, होटल में हुई बीयर पार्टी ​और शुरु हुआ असली खेल, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

शादी डॉट कॉम पर निशा के चक्कर में लुटे गुप्ता जी, होटल में हुई बीयर पार्टी ​और शुरु हुआ असली खेल, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
शेयर करें !

0 0

के.राम की रिपोर्ट।

शादी डॉट कॉम ऑनलाइन विवाह साइट के ज़रिए संपर्क में आई महिला द्वारा युवक को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये की मांग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर कनखल थाना पुलिस ने महिला और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?
गायत्री लोक कॉलोनी निवासी विकास गुप्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसने शादी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। इसी दौरान 6 जुलाई को निशा नाम की एक महिला ने उससे संपर्क किया। बातचीत धीरे-धीरे फोन और व्हाट्सएप पर चलती रही।

12 जुलाई को निशा ने विकास को फोन कर बताया कि वह देहरादून आईएसबीटी पर है। विकास भी दोपहर दो बजे वहां पहुंच गया। रास्ते में दोनों ने एक रेस्टोरेंट में बीयर पी और खाना खाया। शाम को दोनों कैंपटीफॉल रोड स्थित एक होटल पहुंचे, जहाँ आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी देकर कमरा लिया गया।

शादी डॉट कॉम

शादी डॉट कॉम पर निशा के चक्कर में लुटे गुप्ता जी, होटल में हुई बीयर पार्टी ​और शुरु हुआ असली खेल, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
शादी डॉट कॉम पर निशा के चक्कर में लुटे गुप्ता जी, होटल में हुई बीयर पार्टी ​और शुरु हुआ असली खेल, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

विकास का आरोप है कि होटल पहुंचते ही निशा ने फिर से बीयर मंगवाई और नशे की हालत में अश्लील हरकतें करने लगीं। विरोध करने पर महिला ने दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी और 10 हजार रुपये की मांग की। डर के कारण विकास ने 20 हजार रुपये दे दिए। रात में करीब डेढ़ बजे विकास ने निशा को वापस पार्किंग तक छोड़ा और वहां से चला गया।

इसके बाद विकास के पास लगातार फोन और व्हाट्सएप पर निशा और उसके साथी प्रशांत के कॉल आने लगे। दोनों ने 10 लाख रुपये की और मांग की और केस में फंसाने की धमकी देने लगे।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह भंडारी ने बताया कि युवक की शिकायत पर महिला व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News