Sex Racket in Dehradun, हरियाणा और यूपी की लड़कियां गिरफ्तार, आन डिमांड आती थी ल​ड़कियां

Sex Racket in Dehradun, हरियाणा और यूपी की लड़कियां गिरफ्तार, आन डिमांड आती थी ल​ड़कियां
शेयर करें !

0 0

Sex Racket in Dehradun देहरादून पुलिस ने विकास नगर क्षेत्र के हरबर्टपुर में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए हरियाणा और उत्तर प्रदेश की लडकियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। लडकियों को विकास नगर के वाल्मिकी बस्ती का रहने वाला राजकुमार आन डिमांड बुलाता था। पुलिस का दावा है कि ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर बुलाया जाता था। पुलिस को ग्राहकों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। फिलहाल राज कुमार फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

Sex Racket in Dehradun

Sex Racket in Dehradun, हरियाणा और यूपी की लड़कियां गिरफ्तार, आन डिमांड आती थी ल​ड़कियां
Sex Racket in Dehradun, हरियाणा और यूपी की लड़कियां गिरफ्तार, आन डिमांड आती थी ल​ड़कियां

ऐसे हुआ खुलासा Sex Racket in Dehradun
छापे के दौरान मकान के केयर टेकर जय नारायण शर्मा पुत्र मनीष महेश आनंद शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त मकान को राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा किराये पर लिया गया है, जिसमे उनके द्वारा बाहरी राज्यों की रहने वाली महिलाओं को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उक्त मकान की देखभाल तथा प्रबंधन का कार्य देखा जाता है। अभियुक्त राजकुमार द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उनसे डील करते हुए कमरे में बुलाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उनसे पैसे लेकर उन्हें महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता है। फरार अभियुक्त राजकुमार पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगण-

1- जय नारायण शर्मा पुत्र महेश आनंद शर्मा निवासी ग्राम कांडा, पो0- गडोली, थाना बड़कोट, जनपद- उत्तरकाशी, उम्र 45 वर्ष
2- हरि किशोर पुत्र शिव शरण निवासी मंडी चौक चिरंजीपुर, थाना विकास नगर, देहरादून, उम्र 45 वर्ष
3- विक्की पुत्र राकेश कुमार निवासी रामबाग हरबर्टपुर, उम्र 26 वर्ष
4- आंचल पुत्री दल बहादुर निवासी बनारस स्टेशन ग्राम बहादुरपुर, थाना बहादुरपुर, जिला बनारस, उत्तर प्रदेश हाल पत्ता कैंप, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 23 वर्ष
5- सिमरन चौधरी पत्नी जसविंदर सिंह निवासी लोनी मुस्तफाबाद, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News